
अमिताभ की 'अग्निपथ' में किया काम, तंगी में दिन गुजार रहा ये एक्टर, बोले- मदद चाहिए
AajTak
कई बार देखा गया है कि फिल्म की रिलीज के बाद केवल हीरो, हीरोइन और विलेन को ही इसकी सक्सेस का क्रेडिट दिया जाता है. कई एक्टर्स फिल्म में नोटिस नहीं होते, जबकि उनका काम शानदार होता है. ऐसी ही अमिताभ बच्चन की एक फिल्म 'अग्निपथ' रही. साल 1990 में रिलीज हुई इस फिल्म से मिथुन चक्रवर्ती, टीनू आनंद, डैनी डेनजोन्गपा और कई एक्टर्स को नाम और फेम मिला, लेकिन 71 साल के रेशम अरोड़ा को किसी ने क्रेडिट नहीं दिया.
कई बार देखा गया है कि फिल्म की रिलीज के बाद केवल हीरो, हीरोइन और विलेन को ही इसकी सक्सेस का क्रेडिट दिया जाता है. कई एक्टर्स फिल्म में नोटिस नहीं होते, जबकि उनका काम शानदार होता है. ऐसी ही अमिताभ बच्चन की एक फिल्म 'अग्निपथ' रही. साल 1990 में रिलीज हुई इस फिल्म से मिथुन चक्रवर्ती, टीनू आनंद, डैनी डेनजोन्गपा और कई एक्टर्स को नाम और फेम मिला, लेकिन 71 साल के रेशम अरोड़ा को किसी ने क्रेडिट नहीं दिया. इस समय वह आर्थिक तंगी से गुजर रहे हैं. उनके पास काम नहीं है.













