
अभिषेक बच्चन ने खरीदे अवॉर्ड्स? बोले- खरीदने होते तो 25 साल पहले करता ये काम
AajTak
कुछ महीनों पहले अभिषेक बच्चन को बेस्ट एक्टर अवॉर्ड मिला था, जिसपर उन्हें काफी ट्रोल किया गया. कुछ यूजर्स ने उनपर अवॉर्ड खरीदने जैसे आरोप लगाए, जिसका एक्टर ने मुंह तोड़ जवाब भी दिया था. अब, अभिषेक ने ऐसा करने की वजह बताई है.
अमिताभ बच्चन के बेटे अभिषेक बच्चन पिछले कुछ वक्त से क्रिटिक्स और फैंस के फेवरेट बने हुए हैं. उनका काम लगातार ऑडियंस के दिलों को छू रहा है. अभिषेक को कुछ महीनों पहले अपनी दमदार परफॉर्मेंस के लिए बेस्ट एक्टर अवॉर्ड भी मिला. लेकिन इंटरनेट पर मौजूद कुछ यूजर्स को उनकी जीत रास नहीं आई.
अवॉर्ड खरीदने के आरोपों पर क्या बोले अभिषेक?
अभिषेक को उनकी फिल्म 'आई वॉन्ट टू टॉक' के लिए फिल्मफेयर बेस्ट एक्टर, 2024 का अवॉर्ड मिला था. ये उनके 25 साल से एक्टिंग करियर में पहला बेस्ट एक्टर अवॉर्ड भी था, जिसे पाकर वो इमोशनल हुए. मगर सोशल मीडिया पर एक यूजर ने अभिषेक पर अवॉर्ड खरीदने जैसे आरोप लगाए. अभिषेक भी अपने ऊपर लगे इस आरोप पर चुप नहीं बैठे थे, उन्होंने भी उस यूजर को जमकर फटकारा था.
अब अभिषेक ने अपने ऊपर लगे इन आरोपों पर दोबारा बात की और बताया क्यों उन्होंने उस यूजर को उनके कमेंट्स के लिए फटकारा था. एक इंटरव्यू में अभिषेक ने कहा, 'अगर आप मेरा जवाब पढ़ेंगे, तो मैंने कहा था कि हर किसी को अपनी राय रखने का अधिकार है और आज हम सभी के पास इसे दिखाने का जरिया है, जो कि ठीक है. एक एक्टर के तौर पर मेरा काम ऑडियंस की बात सुनना है और अगर किसी चीज में सुधार की जरूरत है, तो आप अपने काम के जरिए वो सुधार लाते हैं.'
'लेकिन अगर आप एक जर्नलिस्ट हैं और आप मुझ पर अवॉर्ड खरीदने या पीआर करने का आरोप लगा रहे हैं, तो ये गलत है. आप एक जर्नलिस्ट हैं और आपको पढ़ने वालों के लिए आपकी कुछ जिम्मेदारियां होती हैं. लोग ये भी भूल जाते हैं कि मैं अपने दादाजी की वजह से जाना जाता हूं, जो एक फेमस कवि थे. मेरे एक और दादाजी भी थे जो बहुत फेमस थे और दोनों जर्नलिस्ट थे. इसलिए मैं जर्नलिस्ट्स के परिवार से आता हूं. मैंने अपनी मां की तरफ से जर्नलिज्म को बहुत करीब से देखा है. आपके माध्यम से ही मुझे नैतिकता और जिम्मेदारियों की समझ आई. इसीलिए मैंने जवाब दिया था.'
क्यों फूटा अभिषेक बच्चन का गुस्सा?

थिएटर्स में 'धुरंधर' का भौकाल लगातार चर्चा में है. पहले हफ्ते में ही फिल्म ब्लॉकबस्टर बन चुकी है. पर कुछ ही दिन पहले आई '120 बहादुर' बुरी तरह फ्लॉप हुई थी. 'धुरंधर' में पाकिस्तान को सबक सिखाया जा रहा है. '120 बहादुर' में लड़ाई चीन से थी. पर्दे पर भारत का दुश्मन बदलने से दर्शकों का रिस्पॉन्स क्यों बदल गया?












