अभिषेक बच्चन की 'दसवीं' का फर्स्ट लुक आउट, पॉलिटिशियन के रोल में आएंगे नजर
AajTak
लॉकडाउन फेज में अभिषेक बच्चन उन चुनिंदा एक्टर्स में से एक थे जिन्होंने शूटिंग की थी. आए दिन मास्क लगाए उनकी फोटोज सामने आती रहती थीं. अब एक्टर दसवीं नामक फिल्म में नजर आएंगे. फिल्म से अभिषेक का लुक रिलीज किया जा चुका है.
बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन इन दिनों प्रोफेशनल फ्रंट पर काफी एक्टिव हैं. इस दौरान वे कई सारे प्रोजेक्ट्स का हिस्सा भी हैं. पिछले कुछ समय से अभिषेक बच्चन ने अपनी एक्टिंग से सभी को काफी इंप्रेस किया है. उन्हें जो भी रोल मिल रहे हैं उसे वे पूरी ईमानदारी और मेहनत के साथ कर रहे हैं. लॉकडाउन फेज में अभिषेक बच्चन उन चुनिंदा एक्टर्स में से एक थे जिन्होंने शूटिंग की थी. आए दिन मास्क लगाए उनकी फोटोज सामने आती रहती थीं. अब एक्टर दसवीं नामक फिल्म में नजर आएंगे. फिल्म से अभिषेक का लुक रिलीज किया जा चुका है. Meet GANGA RAM CHAUDHARY#Dasvi Shoot Begins…@yamigautam @NimratOfficial #DineshVijan @LeyzellSandeep #ShobhanaYadav @TusharJalota @writish #KumarVishwas @Soulfulsachin @JIGARSARAIYA #AmitabhBhattacharya @maddockfilms @bakemycakefilms @jiostudios @JioCinema pic.twitter.com/W14vStLECH अभिषेक बच्चन ने ट्विटर पर अपनी फिल्म दसवीं का पहला लुक शेयर किया है. अभिषेक इस दौरान बढ़ी दाढ़ी में नजर आ रहे हैं. फोटो के साथ उन्होंने इस बात की जानकारी भी दे दी है कि फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी गई है. फिल्म में वे एक एसएससी फेल पॉलिटिशियन का रोल प्ले करते नजर आएंगे. उन्होंने कैप्शन में लिखा- ''गंगा राम चौधरी से मिलिए. दसवीं की शूटिंग शुरू.'' बता दें कि फिल्म में उनके अपोजिट यामी गौतम और निम्रत कौर नजर आएंगी. अभिषेक के साथ ही निम्रत और यामी गौतम का फर्स्ट लुक भी आउट हो गया है. निम्रत साड़ी में हैं और चश्मा लगाए अलग ही लुक में नजर आ रही हैं वहीं यामी गौतम पुलिस की वर्दी में नजर आ रही हैं. फिल्म का निर्देशन तुषार जलोटा कर रहे हैं.
राम गोपाल वर्मा ने उर्मिला मतोंडकर से जुड़े पुराने आरोपों और कयासों का जवाब दिया. उर्मिला संग डायरेक्टर ने 1990 के दशक और 2000 के शुरुआती सालों में काफी काम किया था. राम के साथ उर्मिला की फिल्मों जैसे 'रंगीला', 'दौड़', 'सत्या' और 'प्यार तूने क्या किया' ने उन्हें उस दौर के सबसे आइकॉनिक चेहरों में से एक बनाया था.

आशका गोराडिया ने 2002 में एक यंग टेलीविजन एक्टर के रूप में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कदम रखा था. 16 साल बाद उन्होंने सब कुछ छोड़ दिया. इसका कारण थकान नहीं, बल्कि एक विजन था. कभी भारतीय टेलीविजन के सबसे यादगार किरदार निभाने वाली आशका आज 1,800 करोड़ रुपये की वैल्यूएशन वाली कंपनी की कमान संभाल रही हैं.











