अब चूहे भी हो गए नशेड़ी! झारखंड पुलिस के मालखाने में रखा 19 किलो गांजा-भांग खा गए
AajTak
झारखंड के चूहे भी अब नशेड़ी हो गए हैं. धनबाद के पुलिस मालखाने में जहां 19 किलो भांग और गांजा जब्त कर रखा गया था, उसे बीते पांच सालों में चूहों ने चट कर दिया. इसका खुलासा जांच अधिकारी ने कोर्ट में किया है.
झारखंड के धनबाद में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहां नशेड़ी ही नहीं बल्कि चूहे भी गांजा-भांग का सेवन करने लगे हैं. दरअसल ये खुलासा तब हुआ जब मामले की जांच कर रहे पुलिस अधिकारी ने कोर्ट में बताया कि थाने में रखी 10 किलो भांग और नौ किलो गांजा चूहे खा गए हैं.
यह मामला 14 दिसबंर, 2018 का है, जब 19 किलो गांजा-भांग पुलिस ने जब्त करते हुए शंभू अग्रवाल और उसके बेटे को गिरफ्तार किया था. जब अदालत में आईओ की गवाही के समय जब्त किए गए भांग-गांजा को प्रदर्शन के तौर पर दिखाना था, लेकिन कोर्ट के निर्देश के बाद भी आईओ ऐसा नहीं कर सके.
इस मामले की गवाही प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश राम शर्मा की अदालत में चल रही थी. कोर्ट में जांच अधिकारी जयप्रकाश प्रसाद ने इस बारे में जानकारी दी थी. वह खुद अदालत में पेश हुए, लेकिन जब्त हुआ भांग और गांजा लेकर नहीं आए. लोक अभियोजक अवधेश कुमार ने थाना प्रभारी के आवेदन का हवाला देते हुए बताया कि मालखाना में रखा गया जब्त 10 किलो भांग और नौ किलो गांजे को चूहों ने पूरी तरह से नष्ट कर दिया है.
'उड़ता झारखंड', युवाओं को लगी ब्राउन शुगर की लत, Red Zone में हजारीबाग और जमशेदपुर
2018 का है पूरा मामला
राजगंज थाने की पुलिस ने 14 दिसंबर 2018 को एफआईआर दर्ज की थी. इसमें पुलिस ने कहा था कि गुप्त सूचना मिली थी कि शंभू अग्रवाल गांजा और भांग की तस्करी कर रहे थे. उसके यहां छापेमारी कर भांग-गांजा बरामद किया गया था. पुलिस ने इस संबंध में शंभू प्रसाद अग्रवाल और उसके बेटे को गिरफ्तार किया था.
कनाडा में हुए शूटआउट के एक मामले में खालिस्तानी आतंकवादी और इंडिया के मोस्ट वांटेड गैंगस्टर अर्श डाला को पुलिस ने पकड़ा है. वो पिछले चार साल से अपनी पत्नी के साथ कनाडा में रह रहा है. वहां से हिंदुस्तान विरोधी आतंकी और आपराधिक गतिविधियों को अंजाम दे रहा है. देश के दुश्मन उसके अजीज दोस्तों में शामिल हैं.
आज शाम की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 10 नवंबर 2024 की खबरें और समाचार: कनाडा पुलिस ने इंडिया के मोस्ट वॉन्टेड गैंगस्टर अर्श डाला को हिरासत में ले लिया है. कनाडा की हाल्टन रीजनल पुलिस सर्विस (एचआरपीएस) बीते सोमवार सुबह मिल्टन में हुई गोलीबारी की जांच कर रही है. इसी सिलसिले में उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ में प्रयागराज के फूलपुर में रैली की. इस दौरान उन्होंने समाजवादी पार्टी पर तीखा हमला बोला. सीएम योगी ने कहा कि कभी उत्तर प्रदेश अराजकता और दंगों के लिए जाना जाता था. बिहार में विधानसभा उपचुनाव को लेकर जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तीखा हमला बोला है.