
अफगानिस्तान में भारी बर्फबारी और फ्लैश फ्लड से 12 लोगों की मौत, सैकड़ों घर तबाह
AajTak
अफगानिस्तान के कई प्रांतों में तीन दिनों से चल रही भारी बर्फबारी और फ्लैश फ्लड से 12 लोगों की मौत और 11 घायल हुए हैं. राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अनुसार, 274 घर पूरी तरह और 1558 घर आंशिक रूप से तबाह हो गए हैं, जिससे कई परिवार बेघर हो गए हैं.
अफगानिस्तान के कई प्रांतों में बीते तीन दिनों से जारी भारी बर्फबारी और फ्लैश फ्लड ने व्यापक तबाही मचा दी है. इस नेचुरल कैलेमिटी में अब तक 12 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि कम से कम 11 लोग घायल हुए हैं. यह जानकारी स्थानीय मीडिया टोलो न्यूज ने दी है.
अफगानिस्तान राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (ANDMA) के प्रवक्ता मोहम्मद यूसुफ हमद ने बताया कि इस नेचुरल कैलेमिटी में 274 घर पूरी तरह तबाह हो गए हैं और 1558 घर आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हुए हैं. इस वजह से कई परिवार बेघर हो गए हैं तथा बुनियादी सुविधाओं पर भी भारी असर पड़ा है. प्रभावित क्षेत्रों में लोगों की स्थिति बेहद नाजुक बनी हुई है और उन्हें तत्काल राहत कार्यों की आवश्यकता है.
आर्थिक विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि हर साल आने वाली बाढ़ न सिर्फ जान-माल का नुकसान करती है बल्कि स्थानीय अर्थव्यवस्था पर भी गंभीर प्रभाव डालती है. विशेषज्ञों का मानना है कि जल नियंत्रण और बाढ़ प्रबंधन की सही व्यवस्था न होने के कारण नुकसान में इजाफा हो रहा है. इससे निपटने के लिए मानक ढांचों और बेहतर योजनाओं की तत्काल आवश्यकता है.
यह भी पढ़ें: ‘अफगानिस्तान से पाकिस्तान तक वही पैटर्न’, बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर ISKCON की चेतावनी
इसके अलावा, नॉर्वेजियन शरणार्थी परिषद ने भी अफगानिस्तान में मानवीय संकट की गंभीरता पर जिम्मेदारी जताई है. संयुक्त राष्ट्र के "मानवीय मामलों के समन्वय के लिए कार्यालय" के अनुसार, अफगानिस्तान भूकंप, भूस्खलन और मौसमी बाढ़ जैसी प्राकृतिक आपदाओं के प्रति अत्यंत सेंसिटिव क्षेत्र बना हुआ है.
लगातार बारिश और बर्फबारी के कारण नुकसान बढ़ने की संभावना बनी हुई है, जिससे प्रभावित समुदायों के लिए तत्काल राहत, रिहैबिलिटेशन और बेहतर आपदा प्रबंधन की आवश्यकता और भी बढ़ गई है. अंतरराष्ट्रीय सहायता तथा स्थानीय प्रशासन की सक्रिय भूमिका अब सबसे जरूरी हो गई है ताकि आने वाले समय में इस तरह की आपदाओं से बचाव और नुकसान को कम किया जा सके.

नए साल का आगाज दुनियाभर में उत्साह, उमंग और उम्मीदों के साथ हुआ. कहीं संगीत और आतिशबाजी के बीच काउंटडाउन हुआ तो कहीं पूजा, प्रार्थना और रोशनी के साथ नए साल का स्वागत किया गया. अमेरिका से लेकर रूस, दक्षिण कोरिया और भारत के अलग-अलग शहरों तक, तस्वीरों में देखें नए साल की खुशियों और वैश्विक जश्न की झलक...

न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया में नए साल का आगाज हो गया है और इसकी शानदार तस्वीरें भी दुनिया के सामने आ गई हैं. न्यूजीलैंड के ऑकलैंड से लेकर ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में रंगारंग कार्यक्रमों और शानदार आतिशबाजी शो का आयोजन हुआ. बता दें कि नए साल के जश्न की शुरुआती तस्वीरें न्यूज़ीलैंड और ऑस्ट्रेलिया से ही आती हैं. (नैट) भारतीय समय के मुताबिक बुधवार शाम करीब साढ़े चार बजे न्यूज़ीलैंड में नए साल की शुरुआत हो गई. ऑकलैंड के ऐतिहासिक स्काई टावर में आतिशबाजी कार्यक्रमों के साथ नए साल की शुरूआत हुई. इस शानदार कार्यक्रम में बढ़-चढ़ कर लोगों ने हिस्सा लिया और एक दूसरे को नए साल की बधाई दी. इस मौके का लुत्फ उठाने के लिए बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे. (नैट) ऑकलैंड की तरह ऑस्ट्रेलिया का सिडनी भी नए साल के रंगों में रंगा नजर आया. यहां भारतीय समय के मुताबिक बुधवार शाम साढ़े छह बजे ही नया साल शुरु हो गया. बड़ी संख्या में लोग सिडनी हार्बर ब्रिज के पास मौजूद थे. ताकि नए साल के शानदार ऐतिहासिक नजारों को लाइव देख सकें. सिडनी में इस दौरान केवल ऑस्ट्रेलिया नहीं बल्कि पूरी दुनिया से लोग पहुंचते हैं.



