
लंदन से लेकर फ्रांस तक नए साल का ग्रैंड वेल्कम, देखें दुनिया आजतक
AajTak
2026 नए साल के जश्न में पूरी दुनिया में धूम है. लंदन से लेकर फ्रांस, यूएई से लेकर रूस तक अलग अलग जगहों पर नए साल की धूम दिखी. जहां लंदन में शानदार आतिशबाजी कर नए साल का जश्न मनाया गया वहीं दूसरी ओर यूएई में ड्रोन शो से नए साल का स्वागत किया गया. इस मौके पर लोग सड़कों पर निकलकर आनंद लेते नजर आए.

नए साल का आगाज दुनियाभर में उत्साह, उमंग और उम्मीदों के साथ हुआ. कहीं संगीत और आतिशबाजी के बीच काउंटडाउन हुआ तो कहीं पूजा, प्रार्थना और रोशनी के साथ नए साल का स्वागत किया गया. अमेरिका से लेकर रूस, दक्षिण कोरिया और भारत के अलग-अलग शहरों तक, तस्वीरों में देखें नए साल की खुशियों और वैश्विक जश्न की झलक...

न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया में नए साल का आगाज हो गया है और इसकी शानदार तस्वीरें भी दुनिया के सामने आ गई हैं. न्यूजीलैंड के ऑकलैंड से लेकर ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में रंगारंग कार्यक्रमों और शानदार आतिशबाजी शो का आयोजन हुआ. बता दें कि नए साल के जश्न की शुरुआती तस्वीरें न्यूज़ीलैंड और ऑस्ट्रेलिया से ही आती हैं. (नैट) भारतीय समय के मुताबिक बुधवार शाम करीब साढ़े चार बजे न्यूज़ीलैंड में नए साल की शुरुआत हो गई. ऑकलैंड के ऐतिहासिक स्काई टावर में आतिशबाजी कार्यक्रमों के साथ नए साल की शुरूआत हुई. इस शानदार कार्यक्रम में बढ़-चढ़ कर लोगों ने हिस्सा लिया और एक दूसरे को नए साल की बधाई दी. इस मौके का लुत्फ उठाने के लिए बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे. (नैट) ऑकलैंड की तरह ऑस्ट्रेलिया का सिडनी भी नए साल के रंगों में रंगा नजर आया. यहां भारतीय समय के मुताबिक बुधवार शाम साढ़े छह बजे ही नया साल शुरु हो गया. बड़ी संख्या में लोग सिडनी हार्बर ब्रिज के पास मौजूद थे. ताकि नए साल के शानदार ऐतिहासिक नजारों को लाइव देख सकें. सिडनी में इस दौरान केवल ऑस्ट्रेलिया नहीं बल्कि पूरी दुनिया से लोग पहुंचते हैं.

