
यूक्रेन ने नहीं बनाया था पुतिन के आवास को निशाना... CIA ने रिपोर्ट में किया खुलासा
AajTak
अमेरिकी खुफिया एजेंसी सीआईए ने रूस के दावे को गलत बताया कि यूक्रेन ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के निवास पर ड्रोन हमला किया था. सीआईए डायरेक्टर जॉन रैटक्लिफ ने इस जानकारी को अमेरिकी पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को दी.
अमेरिकी खुफिया एजेंसी सीआईए ने रूस के उस दावे को गलत बताया है, जिसमें कहा गया था कि यूक्रेन ने रूसी राष्ट्रपति पुतिन के निवास पर ड्रोन अटैक की कोशिश की थी. सीआईए ने इसे नकारते हुए कहा कि, यूक्रेन ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के घर पर ड्रोन अटैक की कोशिश नहीं की. जबकि राष्ट्रपति पुतिन ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को फोन पर यही बताया था.
अमेरिकी अधिकारियों के मुताबिक, सीआईए के डायरेक्टर जॉन रैटक्लिफ ने बुधवार को ट्रंप को यह जानकारी दी.
रूस का दावा- यूक्रेन ने किया था अटैक
रूस ने सोमवार को कहा था कि यूक्रेन ने पुतिन के घर पर हमला करने की कोशिश की. ट्रंप ने मीडिया से कहा था कि पुतिन ने उन्हें फोन पर यह बात बताई थी. उस समय ट्रंप ने इस पर नाराजगी जाहिर की थी. वहीं, यूक्रेन ने ऐसे किसी हमले से साफ इनकार किया था. ट्रंप ने कहा था, 'मुझे यह अच्छा नहीं लगा, मैं बहुत नाराज हूं.' हालांकि बाद में उन्होंने यह भी कहा कि हो सकता है यह आरोप गलत हो, लेकिन पुतिन ने उन्हें खुद बताया था.
सीआई ने किया ये दावा
