
अमेरिका में ग्रीन कार्ड के लिए अब केवल शादी करना काफी नहीं, ट्रंप प्रशासन ने कड़े किए नियम
AajTak
एक प्रमुख अमेरिकी इमिग्रेशन अटॉर्नी ने चेतावनी दी है कि अब अमेरिकी नागरिक से केवल शादी कर लेना ग्रीन कार्ड की गारंटी नहीं है. अधिकारियों को संदेह होने पर वे बिना बताए आपके दरवाजे पर दस्तक दे सकते हैं और आवेदन सीधे खारिज कर सकते हैं.
अमेरिका में स्थायी निवास की अनुमति देने वाला 'ग्रीन कार्ड' (Green Card) पाना अब पहले जितना आसान नहीं रह गया है. एक प्रमुख अमेरिकी इमिग्रेशन अटॉर्नी ने चेतावनी दी है कि अब अमेरिकी नागरिक से केवल शादी कर लेना ग्रीन कार्ड की गारंटी नहीं है. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के नेतृत्व वाले प्रशासन ने शादी के आधार पर दिए जाने वाले ग्रीन कार्ड के नियमों में सख्ती कर दी है.
30 से अधिक वर्षों का अनुभव रखने वाले इमिग्रेशन अटॉर्नी ब्रैड बर्नस्टीन के अनुसार, अमेरिकी नागरिकता और अप्रवासन सेवा (USCIS) अब केवल कानूनी कागजात नहीं, बल्कि इस बात की जांच कर रही है कि क्या जोड़ा वास्तव में साथ रह रहा है.
बर्नस्टीन ने स्पष्ट किया, "सिर्फ रिश्ते में होने से ग्रीन कार्ड नहीं मिलता. साथ रहने (Cohabitation) से ग्रीन कार्ड मिलता है. अगर पति-पत्नी एक ही घर साझा नहीं करते हैं, तो उनका केस खारिज होने की पूरी संभावना है."
इमिग्रेशन अधिकारियों को वजह से मतलब नहीं
अटॉर्नी ने चेतावनी दी कि इमिग्रेशन अधिकारी इस बात की परवाह नहीं करते कि जोड़ा अलग क्यों रह रहा है. चाहे कारण काम (Job), पढ़ाई (School), पैसा या कोई और मजबूरी हो, अधिकारियों के लिए दैनिक आधार पर एक साथ रहना ही 'बोनाफाइड मैरिज' (वास्तविक विवाह) का प्रमाण है. यदि आप साथ नहीं रहते, तो इसे 'मैरिज फ्रॉड' मानकर जांच शुरू की जा सकती है.
अधिकारियों को संदेह होने पर वे बिना बताए आपके दरवाजे पर दस्तक दे सकते हैं और आवेदन सीधे खारिज कर सकते हैं.

नए साल का आगाज दुनियाभर में उत्साह, उमंग और उम्मीदों के साथ हुआ. कहीं संगीत और आतिशबाजी के बीच काउंटडाउन हुआ तो कहीं पूजा, प्रार्थना और रोशनी के साथ नए साल का स्वागत किया गया. अमेरिका से लेकर रूस, दक्षिण कोरिया और भारत के अलग-अलग शहरों तक, तस्वीरों में देखें नए साल की खुशियों और वैश्विक जश्न की झलक...

न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया में नए साल का आगाज हो गया है और इसकी शानदार तस्वीरें भी दुनिया के सामने आ गई हैं. न्यूजीलैंड के ऑकलैंड से लेकर ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में रंगारंग कार्यक्रमों और शानदार आतिशबाजी शो का आयोजन हुआ. बता दें कि नए साल के जश्न की शुरुआती तस्वीरें न्यूज़ीलैंड और ऑस्ट्रेलिया से ही आती हैं. (नैट) भारतीय समय के मुताबिक बुधवार शाम करीब साढ़े चार बजे न्यूज़ीलैंड में नए साल की शुरुआत हो गई. ऑकलैंड के ऐतिहासिक स्काई टावर में आतिशबाजी कार्यक्रमों के साथ नए साल की शुरूआत हुई. इस शानदार कार्यक्रम में बढ़-चढ़ कर लोगों ने हिस्सा लिया और एक दूसरे को नए साल की बधाई दी. इस मौके का लुत्फ उठाने के लिए बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे. (नैट) ऑकलैंड की तरह ऑस्ट्रेलिया का सिडनी भी नए साल के रंगों में रंगा नजर आया. यहां भारतीय समय के मुताबिक बुधवार शाम साढ़े छह बजे ही नया साल शुरु हो गया. बड़ी संख्या में लोग सिडनी हार्बर ब्रिज के पास मौजूद थे. ताकि नए साल के शानदार ऐतिहासिक नजारों को लाइव देख सकें. सिडनी में इस दौरान केवल ऑस्ट्रेलिया नहीं बल्कि पूरी दुनिया से लोग पहुंचते हैं.

