अनुपमां को पछाड़ ये सीरियल बना नबंर 1, इंडियन आइडल की टॉप-5 में एंट्री
AajTak
टीवी सीरियल्स के बीच हमेशा से टीआरपी की रेस लगी रहती है. शो 'इंडियन आइडल 12' के दर्शकों के लिए तो इस बार गुड न्यूज सामने आई है. वहीं शो अनुपमां को पछाड़ता हुए सीरियल गुम है किसी के प्यार में ने नंबर 1 पर अपनी जगह बना ली है.
टीवी सीरियल्स के बीच हमेशा से टीआरपी की रेस लगी रहती है. टॉप पर बने रहने के लिए हर एक सीरियल बेहद मेहनत करता है. उस मेहनत के बाद दर्शकों को अपने फेवरेट शोज में कई बड़े ट्विस्ट और टर्न्स देखने को मिलते हैं. लेकिन ऐसा बेहद ही कम ही होता है कि कोई भी एक शो अचानक टॉप 5 में नंबर 1 पर जगह बनाए. टीवी रियलिटी शो 'इंडियन आइडल 12' के दर्शकों के लिए तो इस बार गुड न्यूज सामने आई है, वहीं शो अनुपमां को पछाड़ता हुए सीरियल गुम है किसी के प्यार में ने नंबर 1 पर अपनी जगह बना ली है. गुम है किसी के प्यार में स्टार प्लस पर टेलीकास्ट होने वाला शो गुम हैं किसी के प्यार में देश का नंबर वन शो बन गया है. गुम है किसी के प्यार में ने लंबे समय से नंबर 1 पर पॉजिशन पर रहे अनुपमां को पीछे छोड़ दिया. आपको बता दें ये सीरियल बंगाली सीरीज ‘कुसुम डोला’ का हिंदी रीमेक है. इस सीरियल में नील भट्ट और आयशा शर्मा अहम किरदार में नजर आते हैं.More Related News

सुनीता आहूजा अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं. सुनीता बीते लंबे समय से पति गोविंदा को लेकर कई खुलासे कर रही हैं अब उन्होंने एक्टर के अफेयर का हिंट दिया. सुनीता ने ये भी कहा कि गोविंदा के अफेयर की खबरों ने उन्हें और उनके बच्चों को काफी डिस्टर्ब किया है. 63 की उम्र में वो गोविंदा से इन सब चीजों की उम्मीद नहीं करती हैं.












