
अनिरुद्ध दवे ने बिताए हॉस्पिटल में 55 दिन, बोले- हर रोज लगता था कि कल नहीं उठ पाऊंगा
AajTak
हाल ही में एक्टर ने अपने इस 55 दिन के एस्पीरियंस को लेकर खुलकर बात की है. अनिरुद्ध ने कहा कि मैं वहां अस्पताल में मरीजों को तड़पते हुए देख रहा था. कई केसेस तो ऐसे थे जो मरीज कई तरह के इंफेक्शन की चपेट में आए हुए थे. दर्द से परेशान थे, मेरे लिए यह सब देखते हुए हिम्मत रखना बहुत मुश्किल था.
किसी भी इंसान के लिए अस्पताल में दो महीने गुजारना बहुत कठिन समय होता है. ऐसा 'पटियाला बेब्स' फेम अनिरुद्ध दवे का कहना है. दरअसल, एक्टर कोरोनावायरस की चपेट में आ गए थे, जिसके बाद उन्हें भोपाल के एक अस्पताल में भर्ती किया गया. वहां वह पूरे 55 दिन रहे. कोरोना से जंग जीतकर अपने घर वापस लौटे. हाल ही में एक्टर ने अपने इस 55 दिन के एस्पीरियंस को लेकर खुलकर बात की है. अनिरुद्ध ने कहा कि मैं वहां अस्पताल में मरीजों को तड़पते हुए देख रहा था. कई केसेस तो ऐसे थे जो मरीज कई तरह के इंफेक्शन की चपेट में आए हुए थे. दर्द से परेशान थे, मेरे लिए यह सब देखते हुए हिम्मत रखना बहुत मुश्किल था.More Related News













