
अतीक के अपराध का आज होगा हिसाब... 17 साल पुराना वो केस, जिसमें प्रयागराज की स्पेशल कोर्ट सुनाएगी फैसला
AajTak
गैंगस्टर से राजनेता बना अतीक अहमद और उसके भाई खालिद अजीम उर्फ अशरफ को प्रयागराज की नैनी जेल में लाया गया है. दोनों को कल एमपीएमएलए कोर्ट में पेश किया जाएगा. अतीक अहमदाबाद में साबरमती सेंट्रल जेल में बंद था. जबकि उसका भाई अशरफ बरेली जेल में बंद था. दोनों भाइयों पर बसपा विधायक राजू पाल हत्याकांड के गवाह उमेश पाल का 2006 में अपहरण करने का आरोप है. इस मामले में मंगलवार को कोर्ट के फैसला सुनाए जाने की संभावना है.
गैंगस्टर से नेता बने अतीक अहमद की मंगलवार को प्रयागराज की एमपी-एमएलए कोर्ट में पेशी होगी. अतीक 17 साल पुराने उमेश पाल अपहरण कांड में मुख्य आरोपी है. इस केस में कोर्ट सुनवाई पूरी कर चुका है. कल कोर्ट दोष सिद्ध और सजा भी सुना सकती है. जज डीसी शुक्ला की कोर्ट ने अतीक को 28 मार्च को सुबह 11 बजे पेश करने का आदेश दिया था, जिसके बाद यूपी पुलिस उसे अहमदाबाद की साबरमती सेंट्रल जेल से लेकर सोमवार शाम प्रयागराज पहुंची. अतीक को पुलिस ने नैनी सेंट्रल जेल में रखा है. अतीक के अलावा उसके भाई अशरफ समेत अन्य आरोपियों की भी कोर्ट में पेशी होगी. पुलिस की चार्जशीट में 11 आरोपियों का जिक्र है.
बता दें कि 25 जनवरी 2005 को बसपा विधायक राजू पाल की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस केस में अतीक अहमद, उसका भाई अशरफ समेत 5 आरोपी नामजद थे. जबकि चार अज्ञात को आरोपी बनाया था. इस केस में राजू पाल के रिश्तेदार उमेश पाल मुख्य गवाह था. उमेश का 28 फरवरी 2006 में अतीक अहमद ने अपहरण करवा लिया था. उसके साथ मारपीट और जान से मारने की धमकी दी गई थी. उमेश ने आरोप लगाया कि जब उसने अतीक अहमद के दबाव में पीछे हटने और झुकने से इनकार कर दिया तो 28 फरवरी 2006 को बंदूक की दम पर उसका अपहरण कर लिया गया. एक साल बाद उमेश की शिकायत पर पुलिस ने 5 जुलाई 2007 को अतीक, उसके भाई अशरफ और चार अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी. प्रयागराज की एमपी-एमएलए कोर्ट ने 17 मार्च को सुनवाई पूरी करने के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया था. जज डीसी शुक्ला ने 23 मार्च को अतीक को पेश करने के लिए आदेश जारी किया था.
तब उमेश ने FIR में क्या कहा था...
उमेश उस समय जिला पंचायत सदस्य थे और अतीक अहमद सांसद थे. उमेश ने शिकायत में अतीक अहमद, उसका भाई अशरफ अहमद, दिनेश पासी, अंसार, सौकत हनीफ को नामजद किया था. इसके साथ चार अन्य अज्ञात पर आरोप लगाए थे. उमेश ने बताया था कि 25 जनवरी 2005 को बसपा विधायक राजू पाल की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इसमें अतीक अहमद, उसका भाई अशरफ समेत अन्य आरोपी हैं और वो खुद इस केस का मुख्य गवाह है. शिकायती पत्र में आगे कहा- कोर्ट में गवाही देने पर मुझे और मेरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी जा रही है. 28 फरवरी 2006 को अतीक अहमद की लैंड क्रूजर कार समेत एक अन्य वाहन ने मेरा रास्ता रोक लिया और घेरा लिया. उस कार से दिनेश पासी, अंसार बाबा और अन्य शख्स उतरा. उन्होंने मुझ पर पिस्तौल तान दी और कार में खींच लिया. इस कार के अंदर अतीक अहमद और तीन अन्य लोग राइफल लेकर बैठे थे. इन लोगों ने मारपीट की और चकिया स्थित अपने दफ्तर लेकर पहुंचे. वहां एक शख्स मेरी बाइक लेकर आया. मुझे एक कमरे में बंद कर दिया गया और मारपीट की गई. करंट के झटके लगाए.
यह भी पढ़ें- 1300 KM का सफर, 24 घंटे में कवर... पलटने से भी बचा पुलिस वाहन, कैसा रहा अतीक का प्रयागराज रिटर्न
'बयान बदलो, वरना परिवार समेत मार देंगे'

झारखंड के लातेहार जिले के भैंसादोन गांव में ग्रामीणों ने एलएलसी कंपनी के अधिकारियों और कर्मियों को बंधक बना लिया. ग्रामीणों का आरोप था कि कंपनी बिना ग्राम सभा की अनुमति गांव में आकर लोगों को ठगने और जमीन हड़पने की कोशिश कर रही थी. पुलिस के हस्तक्षेप के बाद लगभग दो घंटे में अधिकारी सुरक्षित गांव से बाहर निकल सके.

दिल्ली के सदर बाजार में गोरखीमल धनपत राय की दुकान की रस्सी आज़ादी के बाद से ध्वजारोहण में निरंतर उपयोग की जाती है. प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के कार्यकाल के बाद यह रस्सी नि:शुल्क उपलब्ध कराई जाने लगी. इस रस्सी को सेना पूरी सम्मान के साथ लेने आती है, जो इसकी ऐतिहासिक और भावनात्मक महत्ता को दर्शाता है. सदर बाजार की यह रस्सी भारत के स्वाधीनता संग्राम और सांस्कृतिक गौरव का प्रतीक बनी हुई है. देखिए रिपोर्ट.

संभल में दंगा मामले के बाद सीजेएम के तबादले को लेकर विवाद शुरू हो गया है. पुलिस के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए गए थे लेकिन पुलिस ने कार्रवाई नहीं की. इस पर सीजेएम का अचानक तबादला हुआ और वकील प्रदर्शन कर रहे हैं. समाजवादी पार्टी, कांग्रेस और AIMIM ने न्यायपालिका पर दबाव बनाने का आरोप लगाया है. इस विवाद में राजनीतिक सियासत भी जुड़ी है. हाई कोर्ट के आदेशानुसार जजों के ट्रांसफर होते हैं लेकिन इस बार बहस हुई कि क्या यहां राज्य सरकार ने हस्तक्षेप किया.

दावोस में भारत वैश्विक आर्थिक चुनौतियों का सामना करने और एक बेहतर भविष्य बनाने के लिए पूरी तैयारी कर रहा है. इस संदर्भ में सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव से खास बातचीत की गई जिसमें उन्होंने बताया कि AI को लेकर भारत की क्या योजना और दृष्टिकोण है. भारत ने तकनीकी विकास तथा नवाचार में तेजी लाई है ताकि वैश्विक प्रतिस्पर्धा में आगे रह सके. देखिए.

महाराष्ट्र के स्थानीय निकाय चुनावों के बाद ठाणे जिले के मुंब्रा क्षेत्र में राजनीतिक गतिविधियां तेज हो गई हैं. एमआईएम के टिकट पर साढ़े पांच हजार से अधिक वोट के अंतर से जीत हासिल करने वाली सहर शेख एक बयान की वजह से चर्चा में हैं. जैसे ही उनका बयान विवादास्पद हुआ, उन्होंने स्पष्ट किया कि उनका बयान धार्मिक राजनीति से जुड़ा नहीं था. सहर शेख ने यह भी कहा कि उनके बयान को गलत तरीके से प्रस्तुत किया जा रहा है और वे उस तरह की राजनीति का समर्थन नहीं करतीं.








