
'अगर 2024 जीती BJP तो देश में नहीं होगा चुनाव, नरेंद्र मोदी बन जाएंगे नरेंद्र पुतिन', रामलीला मैदान से भगवंत मान का हमला
AajTak
दिल्ली के रामलीला मैदान में आयोजित आम आदमी पार्टी की मेगा रैली में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने बीजेपी सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा, मोदी साब और बीजेपी नहीं चाहती कि कोई और पार्टी सरकार बनाए. विधायकों की खरीद-फरोख्त कर सरकारें गिराते हैं. मोदी सरकार ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश को पलटने का दुस्साहस किया है.
केंद्र सरकार के अध्यादेश के खिलाफ दिल्ली में आम आदमी पार्टी ने मेगा रैली की. इसमें पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने बीजेपी और मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला. मान ने पीएम मोदी पर तंज कसा. उन्होंने कहा, अगर 2024 में BJP चुनाव जीत गई तो तो देश का संविधान बदल दिया जाएगा. चुनाव नहीं होंगे और नरेंद्र मोदी नरेंद्र पुतिन बन जाएंगे. मान ने कहा, अब आदमी भी कहता है कि भाजपा मतलब- भारतीय जुगाड़ू पार्टी है.
भगवंत मान ने कहा, आज ये कोई शक्ति प्रदर्शन नहीं है. जनता तक ये बात पहुंचाना है- कैसे आपके अधिकारों को छीना जा रहा है. आप लाइन में लगकर वोट देते हैं और नेता चुनते हैं. लेकिन, मोदी साहब और बीजेपी वाले चाहते ही नहीं हैं कि इनके अलावा किसी दूसरे की सरकार बन जाए. अगर चुनाव से बीजेपी की सरकार नहीं बनती है तो ये लोग पीछे के दरवाजे से बना लेते हैं. उसके विधायक खरीद लेते हैं. फिर उपचुनाव करवा लो. राज्यपाल को सुबह 4 बजे जगवा लो. एक बार सीएम को शपथ दिलवा दो. बाकी बाद में देख लेंगे. ये चल रहा है.
'...तो सिस्टम कैसे चलेगा'
उन्होंने कहा, बीजेपी का मतलब- भारतीय जुगाड़ू पार्टी. ये जुगाड़ करते रहते हैं कोई ना कोई. उसी तरह से दिल्ली में सरकार है. आपने केजरीवाल को सीएम चुना है. अगर वो काम नहीं कर पाएंगे. अधिकारियों को आदेश नहीं दे पाएंगे. भ्रष्ट अफसर नहीं बदल पाएंगे. उनको सस्पेंड नहीं कर पाएंगे तो सिस्टम कैसे चल पाएगा.
दिल्ली: जिस रामलीला मैदान से जन्मी AAP, मुश्किल में घिरे तो वहीं से ताकत बटोर रहे हैं केजरीवाल
'दरियाओं को रोका नहीं जा सकता है...'

सुप्रीम कोर्ट ने यूजीसी द्वारा लागू किए गए नए नियमों पर रोक लगा दी है. छात्रों ने इस फैसले का स्वागत किया है और कहा कि यूजीसी का यह कानून छात्रों में भेदभाव उत्पन्न करता है. छात्रों का कहना है कि वे नियमों में बदलाव नहीं बल्कि पुराने नियमों को वापस चाहते हैं. यदि नियमों में कोई बदलाव नहीं किया गया तो वे भविष्य में भी प्रदर्शन जारी रखेंगे.

जोधपुर में साध्वी प्रेम बाईसा की संदिग्ध मौत के बाद उनके पैतृक गांव में समाधि दी जाएगी. जुकाम के इलाज में लगाए गए इंजेक्शन के महज 30 सेकंड बाद तबीयत बिगड़ने से मौत का दावा किया जा रहा है. घटना से संत समाज में गहरी नाराजगी है. संतों ने निष्पक्ष जांच, दोषियों पर सख्त कार्रवाई और सोशल मीडिया पर अनर्गल लिखने वालों पर कार्रवाई की मांग की है.

दिल्ली के जल मंत्री प्रवेश साहिब सिंह वर्मा ने सार्वजनिक शिकायतों के निपटारे में लापरवाही के आरोपों पर राजेंद्र नगर, कन्हैया नगर और अशोक विहार के जोनल रेवेन्यू अधिकारियों और कन्हैया नगर के एक असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर को सस्पेंड कर दिया. अचानक निरीक्षण में प्रशासनिक खामियां मिलने के बाद उन्होंने विभागीय कार्रवाई और प्रभावित जोनों में तत्काल नए अधिकारियों की तैनाती के आदेश दिए हैं.

देश के शिक्षण संस्थानों में दलित और आदिवासी छात्रों और शिक्षकों के साथ होने वाले भेदभाव को खत्म करने के लिए विश्विद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने नए नियम लागू किए थे, जिसे लेकर विरोध इतना बढ़ गया कि मामला अदालत तक पहुंच गया. सुप्रीम कोर्ट ने फिलहाल रोक लगा दी है, जिसे लेकर राजनीतिक दलों के नजरिए अलग-अलग दिखे.

दक्षिण मुंबई के फोर्ट इलाके में पुलिसकर्मी बनकर एक केन्याई महिला से 66 लाख रुपये की ठगी करने के मामले में पुलिस ने ठाणे से 48 वर्षीय सुरेश रंगनाथ चव्हाण को गिरफ्तार किया है. उसका एक साथी अभी फरार है. 21 जनवरी को एम. जी. रोड पर आरोपी ने अपने साथी के साथ महिला की टैक्सी रोककर जांच के बहाने 66.45 लाख रुपये से भरे बैग जब्त किए और पुलिस स्टेशन चलने का कहकर फरार हो गया.








