
अखंड सौभाग्य के लिए सुहागनों ने किया वटसावित्री का व्रत, पति की लंबी उम्र के लिए की प्रार्थना
ABP News
बिहार की राजधानी पटना के मालसलामी इलाके में महिलाएं कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए पूजा करती नजर आईं. इस दौरान वे भगवान से कोरोना महामारी खत्म कर देने की भी गुहार लगाती दिखीं.
पटना: बिहार-झारखंड समेत उत्तरप्रदेश के कुछ जिलों में गुरुवार को महिलाओं ने वटसावित्री का व्रत रखा और वट वृक्ष की पूजा कर पति की लंबी उम्र के लिए भगवान से प्रार्थना की. सुहागनों के लिए वटसावित्री के व्रत का बड़ा महात्म्य होता है. सुहागन महिलाएं अखंड सौभाग्य के लिए ज्येष्ठ माह के अमावस्या तिथि को ये व्रत करती हैं. व्रत के दौरान फल, फूल, नैवेद्य आदि के साथ वट वृक्ष की पूजा की जाती है. फिर वृक्ष की परिक्रमा कर सूत लपेटी जाती है. इस व्रत में बांस से बने पंखे का बड़ा महत्व होता है. पति के पैरों को धोने की है परंपराMore Related News
