
'अक्सर फूटकर रोने लगती हूं...', मामूली कीड़े की वजह से महिला ने छोड़ दी नौकरी और शहर
AajTak
सुनने में अजीब लगता है लेकिन एक महिला ने बहुत ही मामूली दिखने वाली वजह के चलते नौकरी और शहर छोड़ दिए. दरअसल वह जिस शहर में काम करती थी वहां बहुत कॉकरोच थे जिसके चलते वह हद से ज्यादा परेशान हो गई.
कई बार लोग काम के अधिक बोझ, कम तंख्वाह या बॉस से व्यवहार के चलते नौकरी छोड़ देते हैं या बदल लेते हैं. लेकिन क्या कोई कॉकरोच की वजह से नौकरी छोड़ सकता है. चीन की ज़ियाओमिन नाम की महिला ने कुछ ऐसा ही किया. जियाओमिन मूल रूप से उत्तरी चीन के भीतरी मंगोलिया क्षेत्र की है और तीन साल से गुआंगज़ौ में काम कर रही थी. जियाहोंगशु पर उसकी प्रोफाइल के अनुसार, जियाओमिन वीडियो एडिटिंग और ग्राफिक डिजाइन में माहिर है.
'सफाई बेकार है, कीटनाशक बेकार हैं'
सोशल मीडिया पर उसने ये पूरा किस्सा सुनाया तो लोग हैरान रह गए. 14 जुलाई को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जियाहोंगशु पर शेयर की गई एक पोस्ट में, ज़ियाओमिन ने कॉकरोचों को दूर रखने के लिए दरवाजों के गैप में ठुंसे ब्रोशर और मैगजीन की तस्वीर शेयर की. जियाओमिन ने खुलासा किया कि तीन साल पहले दक्षिणी चीन के गुआंग्डोंग प्रांत की राजधानी में शिफ्ट होने तक उसने कभी कॉकरोच नहीं देखे थे.
उन्होंने कहा- 'कमरे को साफ रखना काम नहीं करता है, दरारें और खिड़कियां सील करना काम नहीं करता है, और सभी प्रकार के कीटनाशक बेकार हैं. ये जरूरत से ज्यादा बड़े हैं. अब मैं 'कॉकरोच' शब्द टाइप करने से भी घबरा रही हूं क्योंकि यह कीट के इमोजी को ट्रिगर करता है. मैं इमोजी देखकर ही डर जाती हूं.' 'अक्सर फूट-फूट कर रोने लगती हूं'
गुआंगज़ौ के कॉकरोचों के प्रति जियाओमिन का डर, स्थानीय भोजन और जलवायु के अनुकूल ढलने और जीवन और काम के दबावों से निपटने में उसकी कठिनाई से कहीं ज्यादा था. उसने पोस्ट में आगे लिखा- “मैंने बिना आंसू बहाए कई तनाव और प्रेशर का सामना किया है, लेकिन अब मैं असहाय महसूस करता हूं और अक्सर फूट-फूट कर रोने लगती हूं, अब बस. मैं अपने दांत पीस सकती हूं और किसी भी कठिनाई पर काबू पा सकती हूं, लेकिन इस डर को थोड़ा सा भी कम नहीं किया जा सकता है.''
'एक बार आ जाएं तो यह कभी खत्म नहीं होते'

Portronics Zeno Go review: पोर्टोनिक्स भारतीय बाजार में मिक्स्ड प्रोडक्ट पोर्टफोलियो के साथ आता है. हम पिछले कुछ दिनों से ब्रांड का मिनी मसाजर इस्तेमाल कर रहे हैं, जिसे रिचार्ज किया जा सकता है. ये डिवाइस पोर्टेबल है, जिसकी वजह से कहीं भी आसानी से कैरी किया जा सकता है. इसमें आपको मल्टीपल मसाज हेड्स मिलते हैं. रिव्यू में हम जानेंगे कि क्या ये एक वैल्यू फॉर मनी डिवाइस है.

क्या एलॉन मस्क एक स्मार्टफोन लॉन्च करने वाले हैं? इसकी चर्चा मस्क के एक कमेंट के बाद शुरू हुई है. मस्क ने X पर Starlink Phone को लेकर एक यूजर के कमेंट का जवाब दिया है. मस्क ने कहा कि ऐसा होना असंभव नहीं है. हालांकि, उनका फोन मौजूदा स्मार्टफोन्स से काफी अलग होगा, जो मैक्सिमम परफॉर्मेंस पर फोकस करेगा.

दुबई के शाही परिवार से ताल्लुक रखने वाली राजकुमारी 2019 में अपने पति के डर से भाग गई और ब्रिटेन में जाकर शरण ले ली. यह दावा करते हुए कि उसे अपने पति से जान का खतरा है. क्योंकि उसे पता चला था कि शेख ने पहले अपनी ही दो बेटियों का अपहरण कर लिया था और उन्हें उनकी इच्छा के विरुद्ध दुबई वापस ले आया था. अब वह ब्रिटेन के एक गांव में अपना शाही आशियाना बना रही हैं.

Chalisa Yog: ज्योतिष शास्त्र में चालीसा योग उस स्थिति को कहा जाता है जब दो ग्रह आपस में 40 अंश (डिग्री) की दूरी पर स्थित होते हैं. इस योग का नाम ही “चालीसा” है, क्योंकि इसका संबंध 40 अंश के अंतर से होता है. चालीसा योग का प्रभाव हर राशि पर समान नहीं होता. यह ग्रहों की स्थिति, भाव और व्यक्ति की कुंडली पर निर्भर करता है कि यह योग शुभ फल देगा या सावधानी की जरूरत पैदा करेगा.









