
अक्षय खन्ना की इस डिमांड से मेकर्स हुए हैरान, सामने आई 'दृश्यम 3' छोड़ने की असली वजह!
AajTak
फिल्म धुरंधर की सफलता के बीच खबर आई कि एक्टर अक्षय खन्ना ने अपकमिंग फिल्म 'दृश्यम 3' से किनारा कर लिया है. आखिर एक्टर ने ये फैसला क्यों लिया, इस पर अपडेट आया है.
अक्षय खन्ना स्टारर फिल्म 'धुरंधर' इस वक्त बॉक्स ऑफिस पर राज कर रही है. फिल्म ने 1000 करोड़ रुपये का वर्ल्ड वाइड कलेक्शन कर लिया है. वहीं अक्षय को उनके किरदार के लिए बहुत प्यार और तारीफ मिल रही है. हर जगह सोशल मीडिया पर वो ही छाए हुए हैं, लेकिन इस खबर आती है कि एक्टर धुरंधर की सफलता के बाद 'दृश्यम-3' से अलग हो गए.
मीडिया रिपोर्ट्स आईं कि उन्होंने मतभेद के कारण तीसरे पार्ट से किनारा कर लिया है. इस बात पर भी चर्चा हुई कि वो अपना लुक चेंज करवाना चाहते थे. अब बॉलीवुड हंगामा को इस बारे में और जानकारी मिली है कि फिल्म से एक्टर के बाहर निकलने की वजह क्या थी.
किस वजह से अक्षय ने छोड़ी 'दृश्यम-3'? दरअसल एक सोर्स ने बॉलीवुड हंगामा को बताया, 'अक्षय, छावा में विलेन के तौर पर बहुत खतरनाक लगे थे, जबकि उन्होंने धुरंधर में उन्होंने पूरी लाइमलाइट चुरा ली. वह अब अगले बड़े स्टार बन गए हैं. इसी बात को समझते हुए, उन्होंने अपनी फीस बढ़ाने का फैसला किया. उन्होंने 'दृश्यम 3' के मेकर्स से 21 करोड़ रुपये मांगे.'
सोर्स ने आगे कहा, 'दृश्यम 3' के मेकर्स हैरान रह गए. उन्होंने अक्षय को समझाने की कोशिश की कि अगर उन्हें इतनी ज्यादा फीस दी गई, तो फिल्म का बजट बढ़ जाएगा. लेकिन अक्षय खन्ना को लगा कि उनकी मांग सही है. उन्हें पता था कि अब उनकी मौजूदगी से फिल्म के लिए एक्साइटमेंट काफी बढ़ जाएगी.'
लुक को लेकर भी हुई चर्चा इस बीच एक और सोर्स ने कहा, 'हमने यह भी सुना कि कुछ और बातें भी थीं, जिन पर अक्षय खन्ना और मेकर्स के बीच असहमति थी. उनमें से एक यह थी कि अक्षय ने सुझाव दिया कि वह हेयर विग पहनना चाहेंगे. मेकर्स को यह आइडिया पसंद नहीं आया, शायद इसलिए क्योंकि वह दूसरे पार्ट में बिना विग के थे.'
पहले वाले सोर्स ने फिर कहा, 'क्योंकि अक्षय खन्ना की मांगें पूरी नहीं हुईं, इसलिए उन्होंने 'दृश्यम 3' से बाहर निकलने का फैसला किया. बेशक, उन्होंने मेकर्स को शुभकामनाएं दीं. यह अलगाव अच्छे नोट पर हुआ और मेकर्स उम्मीद करते हैं कि भविष्य में जब वे एक ही बात पर सहमत होंगे, तो वे अक्षय के साथ काम करेंगे.'

कार्तिक आर्यन की नई फिल्म 'तू मेरी मैं तेरा...' थिएटर्स में रिलीज हो गई है. ऐसे में सोशल मीडिया पर फिल्म की क्लिप्स भी वायरल हैं जिसमें हम कार्तिक को सलमान खान के आइकॉनिक गाने 'साजन जी घर आए' के रीक्रिएटेड वर्जन में देख रहे हैं. मगर फैंस इस रीक्रिएशन से खुश नहीं हैं. वो कार्तिक को जमकर ट्रोल कर रहे हैं.












