
'अंगूरी भाभी' ने शादी के बाद शुरू किया था एक्टिंग का सफर, ऐसे बनीं नेशनल सेंसेशन
AajTak
शो में शुभांगी ने शिल्पा शिंदे को रिप्लेस किया था और शुरुआत में भले ही उन्हें इस किरदार के लिए ट्रोल किया गया हो, लेकिन वक्त के साथ वह पूरी तरह इस किरदार में ढल गईं और खुद को साबित किया.
एक्ट्रेस शुभांगी अत्रे को उनके अधिकतर फैन्स टीवी धारावाहिक 'भाबीजी घर पर हैं' के उनके किरदार 'अंगूरी भाभी' नाम से ही जानते हैं. शो में शुभांगी ने शिल्पा शिंदे को रिप्लेस किया था और शुरुआत में भले ही उन्हें इस किरदार के लिए ट्रोल किया गया हो, लेकिन वक्त के साथ वह पूरी तरह इस किरदार में ढल गईं और खुद को साबित किया. शुभांगी को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान भले ही शो भाबीजी घर पर हैं के उनके किरदार से मिली, लेकिन इंडस्ट्री में ये उनका पहला टीवी शो नहीं था. इससे पहले भी शुभांगी कई टीवी शोज में काम कर चुकी थीं.More Related News













