
World Governments Summit 2024 में बोले Shah Rukh Khan- 'मैं लीजेंड नहीं, बॉन्ड हूं... जेम्स बॉन्ड'
AajTak
वर्ल्ड गवर्नमेंट समिट में स्टेज पर ब्लैक सूट में बैठे शाहरुख से होस्ट ने पूछा कि क्या वो पॉपुलर हॉलीवुड स्पाई हीरो 'जेम्स बॉन्ड' का रोल करना चाहेंगे? इस सवाल का शाहरुख ने जो जवाब दिया वो उनके ट्रेडमार्क अंदाज का एक परफेक्ट उदाहरण है.
बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान हाल ही में वर्ल्ड गवर्नमेंट समिट के स्टेज पर नजर आए. दुबई में चल रहे इस ग्लोबल इवेंट में शाहरुख ने दिल खोलकर बातें कीं और हर बार की तरह उनकी ट्रेडमार्क विट और ह्यूमर भी पूरी तरह धारदार थे.
सिर्फ भारत ही नहीं, दुनिया भर में फैले शाहरुख फैन्स हमेशा से उन्हें किसी हॉलीवुड फिल्म में देखना चाहते हैं. वर्ल्ड गवर्नमेंट समिट में स्टेज पर ब्लैक सूट में बैठे शाहरुख से होस्ट ने पूछा कि क्या वो पॉपुलर हॉलीवुड स्पाई हीरो 'जेम्स बॉन्ड' का रोल करना चाहेंगे? इस सवाल का शाहरुख ने जो जवाब दिया वो उनके ट्रेडमार्क अंदाज का एक परफेक्ट उदाहरण है.
जेम्स बॉन्ड बनना चाहते हैं शाहरुख समिट में एक खास बातचीत का हिस्सा बने शाहरुख को इंट्रोड्यूस करते हुए, इस बातचीत के होस्ट ने उन्हें 'लेजेंड' बताया. लेकिन शाहरुख ने बड़े मजेदार अंदाज में कहा, 'आप बहुत स्वीट हैं, लेकिन मैं लेजेंड नहीं हूं... आई एम बॉन्ड. जेम्स बॉन्ड.'
शाहरुख ने कहा, 'मैं बॉन्ड बनना तो चाहता हूं, लेकिन मैं उसके लिए बहुत छोटा हूं.' उनका जवाब सुनकर इवेंट में मौजूद लोग खूब हंसे. लेकिन इसके बाद जब शाहरुख से पूछा गया, कि बॉन्ड फिल्मों में विलेन बनने के बारे में उनका क्या ख्याल है? तो शाहरुख ने कहा, 'हां. इसके लिए मैं पर्याप्त 'ब्राउन' हूं.' हॉलीवुड फिल्मों में एशियन और 'ब्राउन' लोगों को विलेन्स के रोल में कास्ट किए जाने को लेकर शाहरुख ने ये बेहतरीन तंज किया, जिसपर जनता हंसी भी और तालियां भी बजाईं.
इरादे के इतने मजबूत कैसे हैं शाहरुख? स्टारडम के जिस लेवल पर आज शाहरुख हैं, और जितने समय से हैं. कुछ लोगों में ये चीज अपने आप आ जाती है. मैंने अपने पेरेंट्स को जल्दी खो दिया था और मेरे पास कोई ऑप्शन नहीं था. तो मैं एक तरह से यंग ऑर्फ़न था और मुझे चीजें करनी ही थीं.
मैं हमेशा ये एनालाईज करने की कोशिश करता हूं कि मैं जो करता हूं, वो क्यूं करता हूं? मैं रोज सुबह उठकर फिर से वही काम क्यों करता हूं? शायद मैं जो काम करता हूं उसने मुझे ये सिखाया है.

राम गोपाल वर्मा ने उर्मिला मतोंडकर से जुड़े पुराने आरोपों और कयासों का जवाब दिया. उर्मिला संग डायरेक्टर ने 1990 के दशक और 2000 के शुरुआती सालों में काफी काम किया था. राम के साथ उर्मिला की फिल्मों जैसे 'रंगीला', 'दौड़', 'सत्या' और 'प्यार तूने क्या किया' ने उन्हें उस दौर के सबसे आइकॉनिक चेहरों में से एक बनाया था.

आशका गोराडिया ने 2002 में एक यंग टेलीविजन एक्टर के रूप में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कदम रखा था. 16 साल बाद उन्होंने सब कुछ छोड़ दिया. इसका कारण थकान नहीं, बल्कि एक विजन था. कभी भारतीय टेलीविजन के सबसे यादगार किरदार निभाने वाली आशका आज 1,800 करोड़ रुपये की वैल्यूएशन वाली कंपनी की कमान संभाल रही हैं.











