
Wolverine के साथ मिलकर क्या करने जा रहा है Deadpool? एक सीक्रेट वॉर का प्लान हुआ रिवील
AajTak
6 साल से 'डेडपूल 3' का इंतजार कर रहे मार्वल के डाई-हार्ड फैन्स के लिए सोमवार को वो तोहफा आ गया, जिसने उन्हें नई एनर्जी दी है. ये एनर्जी सोर्स है 'डेडपूल एंड वुल्वरीन' का ट्रेलर. ये सिर्फ एक मजेदार ट्रेलर ही नहीं है, बल्कि फिल्म के प्लॉट और मार्वल के फ्यूचर प्लान की कुंजी भी है.
कभी दुनिया भर में फैन्स को क्रेजी कर देने वाला मार्वल सिनेमेटिक यूनिवर्स (MCU) पिछले कुछ सालों से उस भीड़ के लिए तरस रहा है जो भारत में सुबह 3 बजे का पहला शो देखने पहुंच जाते हैं. 'अवेंजर्स: एंडगेम' के साथ जैसे ही मार्वल की सुपरहीरो फिल्मों में 'इनफिनिटी सागा' स्टोरीलाइन खत्म हुई, फैन्स का इंटरेस्ट भी जैसे कम हो गया. फिलहाल आगे बढ़ रहे 'मल्टीवर्स सागा' में मामला इतना कन्फ्यूजिंग हो चुका है कि इसे देख चुकी ऑडियंस को सत्ताईस का पहाड़ा याद करना ज्यादा आसान लगने लगा है.
आयरनमैन और ब्लैक विडो रहे नहीं. कैप्टन अमेरिका ने रिटायरमेंट ले ली और शील्ड के साथ अपनी जिम्मेदारी से भी मुक्ति पा ली. हल्क अब गुस्सा करना भूल चुका है और हॉक आई भी रिटायरमेंट का फॉर्म भर चुका है. कैप्टन मार्वल कभी फैन्स की फेवरेट रही नहीं और नए सुपरहीरोज में जनता को उस तरह इंटरेस्ट आ नहीं रहा. ले दे के सारा लोड उस अकेले सुपरहीरो पर आ गया है, जो न खुद को सुपरहीरो मानता है, न लोड लेने लायक- डेडपूल. लेकिन पंगा पड़ा है, तो लड़का खड़ा है!
6 साल से 'डेडपूल 3' का इंतजार कर रहे मार्वल के डाई-हार्ड फैन्स के लिए सोमवार को वो तोहफा आ गया, जिसने उन्हें नई एनर्जी दी है. ये एनर्जी सोर्स है 'डेडपूल एंड वुल्वरीन' का ट्रेलर. रायन रेनॉल्ड्स फिर से लाल सूट में डेडपूल बनकर आ गए हैं और उनके साथ उनके धुआंधार पंच भी लौट आए हैं. लेकिन ये सिर्फ एक मजेदार ट्रेलर ही नहीं है, बल्कि फिल्म के प्लॉट और मार्वल के फ्यूचर प्लान की कुंजी भी है. कैसे? आइए बताते हैं...
1. खिलौना बना शैतान 'डेडपूल 2' के अंत में वेड विल्सन उर्फ डेडपूल के हाथ, कहानी के विलेन केबल की टाइम ट्रेवल डिवाइस लग गई थी. पंगे लेने में तेज डेडपूल ने अपने साथियों को बचाना शुरू कर दिया था. 'डेडपूल एंड वुल्वरीन' का ट्रेलर शुरू होते ही बर्थडे पार्टी में डेडपूल के पुराने कुछ ऐसे साथी दिख रहे हैं जो बचे ही नहीं थे. जैसे- पीटर, डोपिंदर, शैटरस्टार और डेडपूल की मंगेतर वनेसा. यानी डेडपूल ने टाइम डिवाइस यूज करके अपने बंदे बचा लिए हैं.
मार्वल की 'मल्टीवर्स सागा' स्टोरी लाइन में टाइम फ्लो से छेड़छाड़ करने वालों की पुलिस TVA (टाइम वेरियंस अथॉरिटी) आ ही चुकी है. मगर दिक्कत ये है कि 'लोकी' के सीजन 2 का एंड आते-आते, मल्टीवर्स फैलने से जब हर व्यक्ति-हर संसार के कई वर्जन बन चुके हैं, तो TVA कैसे बचता!
डेडपूल की बर्थडे पार्टी में दरवाजे पर TVA वाले आ धमकते दिख रहे हैं. लेकिन वो हमारे हीरो को पकड़ें, उससे पहले एक दूसरी TVA वाले, टाइम पोर्टल खोलकर डेडपूल को खींच लेते हैं. यानी फिल्म में दो TVA दिख सकती हैं- अच्छी वाली और बुरी वाली. बुरी TVA वो, जो सुपरविलेन केंग (Kang) की बनाई हुई है. ये लोग एक सेक्रेड टाइमलाइन को बचा रहे हैं और जैसे ही कोई उससे अलग जाकर मल्टीवर्स बनाना शुरू करता है, उसे निपटा देते हैं.

राम गोपाल वर्मा ने उर्मिला मतोंडकर से जुड़े पुराने आरोपों और कयासों का जवाब दिया. उर्मिला संग डायरेक्टर ने 1990 के दशक और 2000 के शुरुआती सालों में काफी काम किया था. राम के साथ उर्मिला की फिल्मों जैसे 'रंगीला', 'दौड़', 'सत्या' और 'प्यार तूने क्या किया' ने उन्हें उस दौर के सबसे आइकॉनिक चेहरों में से एक बनाया था.

आशका गोराडिया ने 2002 में एक यंग टेलीविजन एक्टर के रूप में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कदम रखा था. 16 साल बाद उन्होंने सब कुछ छोड़ दिया. इसका कारण थकान नहीं, बल्कि एक विजन था. कभी भारतीय टेलीविजन के सबसे यादगार किरदार निभाने वाली आशका आज 1,800 करोड़ रुपये की वैल्यूएशन वाली कंपनी की कमान संभाल रही हैं.











