
Wikipedia पर सेक्स सिंबल से टैग Mallika Sherawat, जानकर हुईं शॉक्ड, बोलीं- कौन लिखता है...?
AajTak
मल्लिका भले ही इंटरनेट के टच में ना हों, लेकिन सोशल मीडिया उन्हें बिल्कुल नहीं भूलता है. उनकी डेब्यू फिल्म मर्डर से उन्हें इंडस्ट्री में सबसे ग्लैमरस एक्टर कहा जाने लगा था. यहां तक कि विकीपीडिया पर भी उन्हें भारत की सेक्स सिंबल का खिताब दिया गया है. इस पर मल्लिका शेरावत ने रिएक्ट करते हुए कहा- अब क्या करें?
मल्लिका शेरावत ने कई फिल्मों में बोल्ड सीन्स दिए हैं. सेक्स सिंबल के नाम से जानी जाने वाली एक्ट्रेस मल्लिका हमेशा ही दबंग एटीट्यूड में रहती है. हाल ही में उन्होंने जाहिर किया है कि उन्हें सेक्स सिंबल के नाम से टैग किया जाना बिल्कुल पसंद नहीं है. हाल ही में उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री के कुछ काले सच को भी उजागर किया था. अब एक बार फिर अपने स्टेटमेंट को लेकर सुर्खियों में आ गई हैं.
पीआर को फॉलो नहीं करती मल्लिका मल्लिका शेरावत की मानें तो वो हमेशा से ही बॉलीवुड की रैट रेस से बाहर रहना पसंद करती हैं. वो किसी पीआर तक को फॉलो नहीं करती हैं. उन्हें बेवजह न्यूज में रहना भी पसंद नहीं है. मल्लिका इंडिया से यूएस अकसर काम की वजह से आती-जाती रहती हैं. अपनी जिंदगी में मग्न रहना पसंद करती हैं.
मल्लिका ने कहा- ''मैं क्या कहूं, मैं पीआर मीडिया से इतनी दूर हूं. मैं सिर्फ अपने बारे में बात कर सकती हूं. मैं बहुत ऑनेस्ट इंसान हूं. इसी वजह से कई बार मैं मुश्किल में भी पड़ जाती हूं. मैं बिल्कुल ध्यान नहीं देती बाकी एक्टर्स क्या कर रहे हैं क्या नहीं. या फिर उनके पीआर क्या कर रहे हैं. मैं सिर्फ अपनी जिंदगी पर ध्यान देती हूं. अपने काम और लाइफ में मग्न रहती हूं.''
जैसा कि मल्लिका ने कहा कि वो सिर्फ अपने ऊपर ध्यान देती हैं. उन्हे इसकी बिल्कुल परवाह नहीं कि आज के एक्टर्स क्या करते हैं क्या नहीं. मल्लिक सोशल मीडिया गेम से भी खुद को बाहर रखना चाहती हैं. बल्कि एक्ट्रेस सोशल मीडिया से नफरत करती हैं. मल्लिका ने कहा- ''मुझे सोशल मीडिया बिल्कुल पसंद नहीं है. मैं इससे नफरत करती हूं. मैं इंटरनेट पर नहीं हूं. मुझे लगता है वहां बहुत ज्यादा नेगेटिविटी है. मैं अपने आप को किसी और के सामने ओपिनियन देने का सब्जेक्ट नहीं बनाना चाहती हूं.''
सेक्स सिंबल मल्लिका
अब मल्लिका भले ही इंटरनेट के टच में ना हों, लेकिन सोशल मीडिया उन्हें बिल्कुल नहीं भूलता है. उनकी डेब्यू फिल्म मर्डर से उन्हें इंडस्ट्री में सबसे ग्लैमरस एक्टर कहा जाने लगा था. यहां तक कि विकिपीडिया पर भी उन्हें भारत की सेक्स सिंबल का खिताब दिया गया है. पूछे जाने पर कि उन्हें इस बात से दिक्कत नहीं है. क्या ये उन्हें बेकार नहीं लगता कि एक महिला को इस तरह का नाम दिया जाए.

रूसी बैले डांसर क्सेनिया रयाबिनकिना कैसे राज कपूर की क्लासिक फिल्म मेरा नाम जोकर में मरीना बनकर भारत पहुंचीं, इसकी कहानी बेहद दिलचस्प है. मॉस्को से लेकर बॉलीवुड तक का उनका सफर किसी फिल्मी किस्से से कम नहीं. जानिए कैसे उनकी एक लाइव परफॉर्मेंस ने राज कपूर को प्रभावित किया, कैसे उन्हें भारत आने की इजाजत मिली और आज वो कहां हैं और क्या कर रही हैं.

शहनाज गिल ने बताया कि उन्हें बॉलीवुड में अच्छे रोल नहीं मिल रहे थे और उन्हें फिल्मों में सिर्फ प्रॉप की तरह इस्तेमाल किया जा रहा था. इसी वजह से उन्होंने अपनी पहली फिल्म इक कुड़ी खुद प्रोड्यूस की. शहनाज ने कहा कि वो कुछ नया और दमदार काम करना चाहती थीं और पंजाबी इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाना चाहती थीं.

ओटीटी के सुनहरे पोस्टर भले ही ‘नई कहानियों’ का वादा करते हों, पर पर्दे के पीछे तस्वीर अब भी बहुत हद तक पुरानी ही है. प्लेटफ़ॉर्म बदल गए हैं, स्क्रीन मोबाइल हो गई है, लेकिन कहानी की कमान अब भी ज़्यादातर हीरो के हाथ में ही दिखती है. हीरोइन आज भी ज़्यादातर सपोर्टिंग रोल में नज़र आती है, चाहे उसका चेहरा थंबनेल पर हो या नहीं. डेटा भी कुछ ऐसी ही कहानी कहता है.

सेलेब्रिटी कॉस्ट्यूम डिजाइनर एश्ले रेबेलो ने ऐश्वर्या राय बच्चन और सलमान खान पर होने वाली ट्रोलिंग को गलत बताया. उन्होंने कहा कि ऐश्वर्या एक ग्लोबल स्टार हैं और उन्हें अच्छे से पता है कि उन्हें क्या पहनना है. वहीं सलमान के बारे में उन्होंने कहा कि एक्टर सिर्फ अपनी सहूलियत पसंद करते हैं और बेहद अच्छे इंसान हैं.









