
What is Interception: आयरन डोम, Arrow-3... इन हथियारों से इजरायल ने तबाह किए ईरान के 99% मिसाइल और ड्रोन?
AajTak
ईरान ने 331 मिसाइलों और ड्रोन्स से इजरायल पर हमला किया. इजरायल और उसके मित्र देशों ने मिलकर 99% हवाई खतरों को नेस्तनाबूत कर दिया. कैसे? किसे कहते हैं 99% इंटरसेप्शन. क्या होता है इंटरसेप्शन में?
ईरान ने कुल मिलाकर 331 मिसाइलों और ड्रोन्स से इजरायल पर 13 अप्रैल 2024 की रात हमला किया. इनमें शाहेद-136 आत्मघाती ड्रोन्स थे. जो 2000 किलोमीटर की दूरी तक जा सकते हैं. 50 किलो वॉरहेड ले जा सकते हैं. इसके अलावा एमाद बैलिस्टिक मिसाइल दागी. ये 1700 किलोमीटर रेंज की मिसाइल है.
यहां नीचे देखिए 99 फीसदी इंटरसेप्शन का शानदार वीडियो...
इसके अलावा कुछ और बैलिस्टिक मिसाइलों से भी हमला किया जिसका जिक्र नहीं किया गया है. लेकिन 30 से ज्यादा Paveh क्रूज मिसाइलों से इजरायल पर हमला किया. इसकी रेंज 1650 किलोमीटर है. लेकिन इतने हमलों के बावजूद इजरायल ने 99 फीसदी हवाई खतरों को अपनी एयर डिफेंस प्रणाली से मार गिराया.
यह भी पढ़ें: अंतरिक्ष तक पहुंची ईरान की मिसाइल, इजरायल ने वायुमंडल के ऊपर ही कर दिया खत्म... देखिए Video
सभी 185 आत्मघाती ड्रोन्स को इजरायल के आयरन डोम और Arrow-3 हाइपरसोनिक सरफेस-टू-एयर मिसाइल सिस्टम ने मार गिराया. 110 बैलिस्टिक मिसाइलों में से 103 को मार गिराया. ईरान की ओर से दागी गई सभी 36 क्रूज मिसाइलें भी इजरायल ने मार गिराईं. सिर्फ सात बैलिस्टिक मिसाइलों को इजरायल गिरा नहीं पाया.

बीएमसी चुनाव में करारी हार के बाद पहली बार प्रतिक्रिया देते हुए शिवसेना (उद्धव गुट) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने एकनाथ शिंदे पर हमला बोला. नवनिर्वाचित नगरसेवकों को संबोधित करते हुए उन्होंने हार के कारणों पर खुलकर बात की और बीजेपी-शिवसेना शिंदे गुट पर निशाना साधा. ठाकरे ने कहा कि सत्ता, पैसा और दबाव से लोग तोड़े जा सकते हैं, लेकिन जमीनी शिवसेना और कार्यकर्ताओं की निष्ठा को कभी खरीदा नहीं जा सकता.

वाराणसी के मणिकर्णिका घाट पर पुनरुद्धार कार्य के दौरान ऐतिहासिक चबूतरे और अहिल्याबाई होल्कर की मूर्ति को बुलडोजर से ढहाए जाने के बाद लोगों के गुस्सा फूट पड़ा है. हालांकि, वाराणसी के मेयर और क्षेत्रीय विधायक ने मणिकर्णिका घाट पहुंचे इस मामले पर सफाई भी दी है. इसी बीच सूबे के मुख्यमंत्री योगी भी वारासणी पहुंच गए हैं.

AAP की नेता और दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी पर सिख गुरुओं के अपमान का मामला तेजी से बढ़ता जा रहा है. दिल्ली विधानसभा की ओर से आतिशी को नोटिस जारी किया गया है और उनसे 19 जनवरी तक लिखित जवाब मांगा गया है. स्पीकर विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष आतिशी का वीडियो जांच के लिए फॉरेंसिक लेबोरेटरी (FSL) को भेजा गया था. अब FSL की रिपोर्ट आ चुकी है, जिसके आधार पर नोटिस दिया गया है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से पश्चिम बंगाल और असम के दो दिवसीय दौरे पर हैं. इस दौरे के दौरान वे रेलवे, सड़क निर्माण, और बुनियादी ढांचे से जुड़ी कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे. पहले दिन, नरेंद्र मोदी मालदा रेलवे स्टेशन से देश की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन को हावड़ा और गुवाहाटी (कामाख्या) मार्ग पर वर्चुअल तरीके से हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे.

छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर जिले में एक युवती के अपहरण का मामला सामने आया है. कार सवार कुछ युवक इस वारदात को अंजाम देने वाले थे. पूरी घटना इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसका फुटेज अब सामने आया है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने तेजी से कार्रवाई की और अपहरण में शामिल कार सवार चार युवकों को गिरफ्तार कर लिया.








