
Wayanad landslide: कुदरत का कहर, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, पीड़ितों की मदद को आगे आए साउथ स्टार्स
AajTak
केरल के वायनाड में कुदरत का कहर देखने को मिल रहा है. इस बीच सितारों ने पीड़ितों की तरह मदद का हाथ बढ़ाया है. 'एनिमल' एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना ने सीएम रिलीफ फंड में 10 लाख रुपये डोनेट किए हैं. वहीं मलयालम एक्टर फहद फाजिल और उनकी वाइफ नजरिया नाजिम ने भी पैसे डोनेट किए हैं.
केरल के वायनाड में कुदरत का कहर देखने को मिल रहा है. भारी बारिश के बीच वायनाड में भूस्खलन के चलते 200 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है तो कई मलबे में दबे हुए हैं. लोगों को बचाने के लिए सरकार की तरह से रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है. वहीं केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने इस तबाही से आहत हुए लोगों के लिए रिलीफ फंड का ऐलान भी किया था. अब आम जनता के साथ-साथ साउथ सिनेमा के सितारों ने भी जरूरतमंदों की मदद के लिए सीएम रिलीफ फंड में पैसे डोनेट किए हैं.
सितारों ने डोनेट किए पैसे
'एनिमल' एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना ने हादसे में फंसे और उससे आहत हुए लोगों की तरफ मदद का हाथ बढ़ाया है. एक्ट्रेस ने सीएम रिलीफ फंड में 10 लाख रुपये डोनेट किए हैं. रश्मिका के अलावा मलयालम एक्टर फहद फाजिल और उनकी वाइफ नजरिया नाजिम ने भी पीड़ितों की मदद के लिए 25 लाख रुपये सीएम रिलीफ फंड में डोनेट किए हैं. मुसीबत में फंसे लोगों की मदद कर सभी सितारे रियल लाइफ हीरो बन गए हैं.
अभी तक हो चुका है इतना नुकसान
वायनाड में तेज बारिश के बाद लैंडस्लाइड में मरने वालों की संख्या 256 के करीब पहुंच गई है. सोमवार को वायनाड में पहाड़ी से हो रहे पानी के तेज बहाव ने इरुवाझिंजी नदी के बहने की दिशा बदल दी, जिससे उसके किनारों पर मौजूद हर चीज डूब गई. यहां अब हरियाली के बजाए सिर्फ मलबा नजर आ रहा है. भूस्खलन से पहले ये नदी एक सीधी रेखा में बह रही थी और किनारे पर गांव बसे थे लेकिन अब नदी पूरा इलाका निगल गई है. लगातार बारिश के चलते रेस्क्यू ऑपरेशन में भी दिक्कतों का सामना किया जा रहा है.
पीएम ने किया था ये ऐलान

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान ने अपनी पॉडकास्ट पर मां शर्मिला टैगोर के शादीशुदा जीवन के अनसुने किस्से शेयर किए. उन्होंने बताया कि उनकी मां अपने पति मंसूर अली खान के सुबह नींद से जागने से पहले मेकअप लगाती थीं. बातचीत में सोनाक्षी सिन्हा ने भी रिश्तों में आकर्षण और आत्मविश्वास पर अपने विचार व्यक्त किया.












