
Vikram Trailer: एक्शन मोड में Kamal Haasan, पहले नहीं देखा होगा ऐसा स्वैग, खूंखार लगे विजय सेथुपथी
AajTak
विक्रम का हिंदी ट्रेलर रिलीज हो गया है. विजय सेथुपथी, फहाद और कमल हासन ट्रेलर में शानदार लगे हैं. तीनों जब जब स्क्रीन पर आते हैं छा जाते हैं. विजय सेथुपथी का खूंखार अंदाज आपको अपना कायल बना देगा. कमल हासन की ये फिल्म साल 2022 की मोस्ट अवेटेड मूवीज में से है.
Kamal Haasan Film Vikram Hindi Trailer Release: साउथ सुपरस्टार कमल हासन के हिंदी फैंस के लिए गुड न्यूज है. एक्टर की मचअवेटेड फिल्म विक्रम हिटलिस्ट का हिंदी ट्रेलर रिलीज हो गया है. फिल्म के ट्रेलर का फैंस को काफी वक्त से इंतजार था. 3 जून को रिलीज होने जा रही विक्रम हिटलिस्ट के ट्रेलर में कमल हासन के अलावा विजय सेथुपथी और फहाद फाजिल की दमदार एक्टिंग नजर आएगी.
लोगों को पसंद आया विक्रम का ट्रेलर
फिल्म के ट्रेलर में दमदार एक्शन आपके होश उड़ा देगा. विजय सेथुपथी, फहाद और कमल हासन ट्रेलर में शानदार लगे हैं. तीनों जब जब स्क्रीन पर आते हैं छा जाते हैं. बैकग्राउंड स्कोर एक्शन और फाइट सीक्वेंस में जान फूंकता है. विजय सेथुपथी का खूंखार अंदाज आपको अपना कायल बना देगा. कमल हासन को स्क्रीन पर देखने के बाद फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है. लोगों का कहना है जब तीन लेजेंड साथ आएंगे तो क्या धमाल मचेगा. कमल हासन का रॉकिंग अंदाज देख फैंस उनके मुरीद हो गए हैं.
Cannes 2022 Party: शिमरी बॉडी हगिंग ड्रेस में ऐश्वर्या का नया लुक आया सामने, बेटी और पति संग दिए पोज
देखें ट्रेलर...

आशका गोराडिया ने 2002 में एक यंग टेलीविजन एक्टर के रूप में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कदम रखा था. 16 साल बाद उन्होंने सब कुछ छोड़ दिया. इसका कारण थकान नहीं, बल्कि एक विजन था. कभी भारतीय टेलीविजन के सबसे यादगार किरदार निभाने वाली आशका आज 1,800 करोड़ रुपये की वैल्यूएशन वाली कंपनी की कमान संभाल रही हैं.












