
VIDEO: तूफान से टूटे पेड़ के बीच दीपिका सिंह ने किया डांस, यूजर्स ने किया जमकर ट्रोल
AajTak
टीवी एक्ट्रेस दीपिका सिंह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें वह टूटे हुए पेड़ के बीच में बारिश में भीगते हुए डांस करती नजर आ रही हैं. दीपिका का ऐसा करना कई लोगों को पसंद नहीं आया, जिसके बाद उन्होंने एक्ट्रेस को ट्रोल करना शुरू कर दिया.
भारत में एक ओर लोग कोविड-19 से जूझ रहे हैं. वहीं, दूसरी ओर देश के कई हिस्सों में Tauktae तूफान ने दस्तक दी है. इस तूफान ने सबसे ज्यादा तबाही महाराष्ट्र, मुंबई में मचाई है. लोगों की इस तूफान ने जान ली है और कई जगह पेड़ टूटकर गिरे हैं. इस समय देश की स्थिति काफी खतरनाक नजर आती है. इसी बीच टीवी एक्ट्रेस दीपिका सिंह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें वह टूटे हुए पेड़ के बीच में बारिश में भीगते हुए डांस करती नजर आ रही हैं. दीपिका का ऐसा करना कई लोगों को पसंद नहीं आया, जिसके बाद उन्होंने एक्ट्रेस को ट्रोल करना शुरू कर दिया. फोटो में लिखा यह कैप्शन 'दीया और बाती हम' एक्ट्रेस एक बच्चे की मां हैं. कुछ लोगों को उनका ट्रांसफॉर्मेशन देख हैरानी हो रही है तो कुछ उन्हें बारिश में भीगते हुए डांस करते हुए को ट्रोल कर रहे हैं. वीडियो में दीपिका ने नूडल स्ट्रेप मल्टी कलर ड्रेस पहनी हुई है. इसके साथ ही उन्होंने कैप्शन में एक अहम मैसेज दिया है. दीपिका ने लिखा, "आप तूफान को शांत नहीं कर सकते हैं, तो इसलिए ट्राई करना बंद कर दें. आप खुद को शांत करने की कोशिश करें. प्राकृति से प्यार करें और उसके मूड को सहन करने की कोशिश करें, क्योंकि यह तूफान एक दिन चला जाएगा. पोस्टस्क्रिप्ट- यह पेड़ मेरे घर के बाहर गिरा है और इसने किसी को चोट नहीं पहुंचाई है. अपने दरवाजे से दूर तो इसे नहीं कर सकती एकदम, लेकिन रोहित और मैंने इसके साथ कुछ तस्वीरें लेने की कोशिश जरूर की है, जिससे Tauktae तूफान को हम याद कर सकें."
राम गोपाल वर्मा ने उर्मिला मतोंडकर से जुड़े पुराने आरोपों और कयासों का जवाब दिया. उर्मिला संग डायरेक्टर ने 1990 के दशक और 2000 के शुरुआती सालों में काफी काम किया था. राम के साथ उर्मिला की फिल्मों जैसे 'रंगीला', 'दौड़', 'सत्या' और 'प्यार तूने क्या किया' ने उन्हें उस दौर के सबसे आइकॉनिक चेहरों में से एक बनाया था.

आशका गोराडिया ने 2002 में एक यंग टेलीविजन एक्टर के रूप में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कदम रखा था. 16 साल बाद उन्होंने सब कुछ छोड़ दिया. इसका कारण थकान नहीं, बल्कि एक विजन था. कभी भारतीय टेलीविजन के सबसे यादगार किरदार निभाने वाली आशका आज 1,800 करोड़ रुपये की वैल्यूएशन वाली कंपनी की कमान संभाल रही हैं.











