
US-Taiwan Trade Deal: ट्रंप की इस चाल से चीन बेचैन, अमेरिका ने ताइवान के साथ मिलकर कर दिया ये बड़ा खेल!
AajTak
अब ताइवानी प्रोडक्ट्स पर केवल 15 फीसदी अमेरिकी टैरिफ लगेगा. समझौते के तहत ताइवान की कंपनियां 250 अरब डॉलर का प्रत्यक्ष निवेश अमेरिका में करेंगी. अमेरिका और ताइवान के बीच इस समझौते से चीन बेहद नाराज है.
पुरानी कहावत है- दुश्मन का दुश्मन दोस्त होता है. चीन और अमेरिका के बीच कुछ इसी तरह का खेल चल रहा है. चीन और ताइवान के बीच भी तनाव चरम पर है. दोनों देशों की सीमाओं पर सैन्य गतिविधियां बढ़ गई हैं. रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि ताइवान सीमा के नजदीक चीन ने 34 लड़ाकू विमान और 11 युद्धपोत तैनात कर दिए हैं. यानी स्थिति बेहद तनावपूर्ण है, लेकिन इस तनाव के बीच ताइवान और अमेरिकी की दोस्ती नई कहानी लिख रही है. वैसे भी चीन को चिढ़ाने के लिए अमेरिका कोई कोर-कसर नहीं छोड़ रहा है. ताइवान को हर तरह से समर्थन देकर अमेरिका दरअसल चीन पर दबाव बनाना चाहता है. अमेरिकी समर्थन की वजह से ताइवान भी चीन से डटकर मुकाबला कर रहा है.
इस बीच अमेरिका ने ताइवान के साथ ट्रेड डील (Trade Deal) को अंतिम रूप दे दिया है. जिसका एलान 16 जनवरी को कर दिया गया. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस डील को ऐतिहासिक करार दिया है. यह डील करीब 250 अरब डॉलर के निवेश पर आधारित है और इसका उद्देश्य- दोनों देशों के बीच आर्थिक साझेदारी और रणनीतिक सहयोग को मजबूत करना है.
सेमीकंडक्टर इंडस्ट्रीज में सबसे आगे ताइवान
दरअसल, अमेरिका और ताइवान के बीच हुआ यह समझौता मुख्य रूप से सेमीकंडक्टर (चिप्स) और हाई टेक्नोलॉजी सेक्टर पर केंद्रित है. बता दें, दूसरे कार्यकाल के दौरान डोनाल्ड ट्रंप ने सबसे पहले ताइवान से आने वाली कई वस्तुओं पर 32% तक टैरिफ लगाया था, फिर बातचीत के बाद इसे घटाकर 20% कर दिया गया.
लेकिन अब इस नए समझौते के तहत केवल 15% टैरिफ पर सहमति बन गई है, जो जापान और दक्षिण कोरिया के साथ अमेरिका के कारोबारी साझेदारों पर लागू दर के बराबर है. यानी अब ताइवानी प्रोडक्ट्स पर केवल 15 फीसदी अमेरिकी टैरिफ लगेगा. समझौते के तहत ताइवान की कंपनियां 250 अरब डॉलर का प्रत्यक्ष निवेश अमेरिका में करेंगी. जो कि सेमीकंडक्टर, एनर्जी और टेक्नोलॉजी सेक्टर में होगा.
इसके अलावा अमेरिका ने कुछ ताइवानी प्रोडक्ट्स को टैरिफ मुक्त करने यानी उनपर शून्य टैरिफ लगाने का भी एलान किया है. जिसमें मुख्यतौर पर जेनरिक फार्मा, एयरक्राफ्ट कंपोनेंट्स और कुछ प्राकृतिक संसाधन हैं.













