
UP: रोहतास बिल्डर की 116 करोड़ की संपत्ति कुर्क, मालिक रस्तोगी समेत सभी डायरेक्टर्स पर गैंगस्टर की कार्रवाई
AajTak
जमीन की खरीद फरोख्त के नाम पर लोगों से करोड़ों की ठगी करने वाले रोहतास बिल्डर की 116 करोड़ की संपत्ति पुलिस ने कुर्क कर ली है. पुलिस ने करीब 3 घंटे तक कार्रवाई की.
कंपनी बनाकर लोगों से जमीन के क्रय-विक्रय के नाम पर ठगी करने वाले रोहतास बिल्डर की 116 करोड़ की संपत्ति को लखनऊ पुलिस ने कुर्क कर लिया है. इसके साथ ही रोहतास बिल्डर्स के मालिक परेश रस्तोगी सहित सभी निदेशकों पर गैंगस्टर की कार्रवाई की गई है. हजरतगंज और गौतम पल्ली थाने की संयुक्त टीम ने अचल संपत्ति को चिन्हित कर इन क्षेत्रों में रहने वाले लोगों के समक्ष नोटिस चस्पा करते हुए प्रॉपर्टी को कुर्क करने की कार्रवाई की. ये कार्रवाई करीब तीन घंटे तक चली. पुलिस ने 14 जून को संपत्ति कुर्क करने का नोटिस चस्पा किया था. रोहतास ग्रुप के सभी निदेशकों की संपत्तियों को संबद्ध कर दिया था. 21वें दिन बाद कुर्की की कार्रवाई शुरू की गई.
लखनऊ पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर ने बताया कि रोहतास बिल्डर्स के मालिक परेश रस्तोगी सहित सभी निदेशकों पर गैंगस्टर की कार्रवाई की गई है. साथ ही 116 करोड़ 23 लाख से अधिक की संपत्ति कुर्क की गई है. पुलिस कमिश्नर ने बताया कि रोहतास प्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड के नाम से कंपनी बनाकर लोगों से जमीन के क्रय-विक्रय के नाम पर ठगी करने वाले रोहतास प्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड के मालिक और निदेशकों ने अरबों की संपत्ति अर्जित कर ली थी.
इसमें लखनऊ के राणा प्रताप मार्ग स्थित कैलाश बिल्डिंग के एस ट्राइडेंट बिल्डिंग, लखनऊ के महानगर स्थित बादशाह नगर मेट्रो स्टेशन के राइट साइड की बिल्डिंग, राजा राममोहन राय मार्ग के पास पशुपति अपार्टमेंट, कुर्सी रोड के जेनेसिस क्लब के नाम से कंस्ट्रक्शन और भूखंड के अलावा, 4 गाड़ियां जिसमें फोर्ड फिगो, हुंडई एक्सेंट, स्कोडा और फोर्ड फिस्ता के साथ ही हजरतगंज के एसबीआई और एचडीएफसी बैंक खातों में जमा रकम शामिल है. पुलिस ने सभी संपत्ति को कुर्क कर लिया है. पुलिस कमिश्नर ने बताया कि परेश रस्तोगी के खिलाफ लखनऊ के विभूतिखंड, गौतमपल्ली, चिनहट और गोसाईगंज में लगभग 82 मुकदमे दर्ज हैं.
परेश रस्तोगी ने कब रखा अपराध की दुनिया में कदम
लखनऊ पुलिस आयुक्त ध्रुवकांत ठाकुर ने बताया कि परेश रस्तोगी ने 2007 में अपराध जगत में प्रवेश किया था. वह पहले जमीन और बिल्डिंग की खरीद-फरोख्त का काम करता था. अपराध से कमाए गए पैसे को बचाने के लिए आरोपी ने रोहतास प्राइवेट लिमिटेड के नाम से कंपनी बनाई थी. इसके बाद आरोपी ने अपने परिजनों के पक्ष में संपत्ति खरीदने का काम शुरू किया. आरोपी ने आवासीय और कमर्शियल बिल्डिंग बनाकर लोगों को बेचना शुरू कर दिया.
इसके जरिए आरोपी ने धोखाधड़ी और ठगी का रास्ता अपनाया और आम लोगों से करोड़ों रुपए ठग लिए. इतना ही नहीं आरोपी ने लोगों को कमर्शियल और आवासीय बिल्डिंग भी उपलब्ध नहीं कराईं. जब लोगों ने पैसे लौटाने की मांगी तो आरोपी ने दबंग रवैया अपनाते हुए उनको धमकाकर चुप करा दिया. इसके बाद पीड़ितों ने परेश रस्तोगी के खिलाफ लखनऊ के अलग-अलग थानों में कुल 82 मुकदमे दर्ज कराए.

रांची के ओरमांझी थाना क्षेत्र से 22 नवंबर 2025 से लापता कन्हैया को रांची पुलिस ने कोडरमा से सकुशल बरामद कर लिया है. इस सफलता को पुलिस की लगातार तीन बड़ी कामयाबियों में से एक महत्वपूर्ण उपलब्धि माना जा रहा है. रांची पुलिस ने लगातार प्रयास कर लापता व्यक्ति को सुरक्षित घर वापस लाने में सफलता हासिल की है.

यूएई के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान ने पीएम मोदी के निमंत्रण पर दो घंटे के लिए भारत का दौरा किया है. इस दौरान पीएम मोदी ने एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया और दोनों नेताओं ने व्यापार, रक्षा, ऊर्जा और क्षेत्रीय मुद्दों पर चर्चा की. यह दौरा भारत-यूएई रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने का अवसर है.

सोनीपत के खरखोदा थाना क्षेत्र में एक 65 साल के बुजुर्ग महिला की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. खेत में चारा लेने गई महिला रातभर लापता रही और सुबह उसका शव ड्रेन के पास झाड़ियों में अर्धनग्न अवस्था में मिला. दुष्कर्म की आशंका जताई जा रही है. पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच जारी है.

जम्मू कश्मीर और लद्दाख के कई इलाकों में जल्द ही मौसम में बदलाव होने वाला है. कश्मीर में अगले दो दिनों के लिए बर्फबारी का अलर्ट जारी किया गया है, जिससे क्षेत्र के रास्तों में और दैनिक जीवन में असर पड़ने की संभावना है. लोगों को मौसम की जानकारी पर नजर रखने और सावधानीपूर्वक व्यवहार करने की सलाह दी जा रही है. भारी बर्फबारी से यातायात बाधित हो सकता है और स्थानीय प्रशासन ने आपात स्थिति का ध्यान रखते हुए तैयारी की है.

युवराज की मौत, 3000 करोड़ बकाया और बिल्डर–प्राधिकरण की लापरवाही... नोएडा हादसे के पीछे की पूरी कहानी
नोएडा सेक्टर-150 में 27 वर्षीय इंजीनियर युवराज की मौत के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. जिसके मुताबिक, FIR में नामजद बिल्डर पर 3000 करोड़ का बकाया है. लगातार शिकायतों के बावजूद नोएडा प्राधिकरण की लापरवाही भी सामने आई है. अब इस मामले की जांच में CBI-ED की एंट्री भी हो गई है.








