
Twinkle Khanna ने पाला नया शौक, Shah Rukh Khan का गाना सुन इंप्रेस हुए फैन्स, वीडियो वायरल
AajTak
इस वीडियो में ट्विंकल खन्ना गिटार बजाती दिख रही हैं. यह एक्ट्रेस का शुरुआती दौर है. वह अभी गिटार सीख रही हैं, लेकिन उनका कहना है कि उन्हें अपनी यह हॉबी बेहद पसंद आ रही है. गिटार पर ट्विंकल खन्ना अपना नहीं, बल्कि शाहरुख खान की फिल्म 'डर' का गाना 'जादू तेरी नजर' बजाती दिख रही हैं.
एक्टर से लेखिका बनीं ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वह अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़े अपडेट्स इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए ही फैन्स और फॉलोअर्स को देती नजर आती हैं. कुछ समय पहले ट्विंकल खन्ना ने एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें एक्ट्रेस अपनी नई हॉबी को लेकर बताती नजर आ रही हैं.
ट्विंकल सीख रहीं नई चीज दरअसल, इस वीडियो में ट्विंकल खन्ना गिटार बजाती दिख रही हैं. यह एक्ट्रेस का शुरुआती दौर है. वह अभी गिटार सीख रही हैं, लेकिन उनका कहना है कि उन्हें अपनी यह हॉबी बेहद पसंद आ रही है. गिटार पर ट्विंकल खन्ना अपना नहीं, बल्कि शाहरुख खान की फिल्म 'डर' का गाना 'जादू तेरी नजर' बजाती दिख रही हैं. यह फिल्म साल 1993 में रिलीज हुई थी.
वीडियो शेयर करते हुए ट्विंकल खन्ना ने लिखा, "उम्र केवल एक नंबर मात्र है, जिसे आप डस्टबिन में फेंक सकते हैं. कभी भी देरी नहीं होती है, जब आप कोई नई चीज सीखने की कोशिश करते हैं. धीमी आवाज में, मैं अपने नन्हे मेहमान संग बॉन्डिंग बिठाना चाहती थी, जिससे मैं अपने न्यूट्रल कनेक्शन्स को मजबूत कर सकूं. मैंने तय किया है गिटार बजाना सीखना. एक दिन मुझे यकीन है कि मैं इसमें अच्छी हो जाऊंगी."
Akshay Kumar ने माना ट्विंकल से नहीं मिलती सोच, फिर भी कैसे हैं शादीशुदा जिंदगी में खुश?
ट्विंकल खन्ना के इस वीडियो पर कई फैन्स रेड हार्ट इमोजी बना रहे हैं, तो कई शाहरुख खान का गाना प्ले करने को लेकर इंप्रेस होते दिखाई दे रहे हैं. बता दें कि हाल ही में ट्विंकल खन्ना को करण जौहर की 50वीं बर्थडे पार्टी में देखा गया था. पूरे साल ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार पार्टी अटेंड नहीं करते हैं, लेकिन करण की पार्टी ट्विंकल खन्ना मिस कर दें. ऐसा हो नहीं सकता है. पार्टी के अगले दिन ट्विंकल खन्ना का क्या हाल हुआ था, इससे जुड़े एक वीडियो पोस्ट किया था जो खूब वायरल हुआ था.

राम गोपाल वर्मा ने उर्मिला मतोंडकर से जुड़े पुराने आरोपों और कयासों का जवाब दिया. उर्मिला संग डायरेक्टर ने 1990 के दशक और 2000 के शुरुआती सालों में काफी काम किया था. राम के साथ उर्मिला की फिल्मों जैसे 'रंगीला', 'दौड़', 'सत्या' और 'प्यार तूने क्या किया' ने उन्हें उस दौर के सबसे आइकॉनिक चेहरों में से एक बनाया था.

आशका गोराडिया ने 2002 में एक यंग टेलीविजन एक्टर के रूप में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कदम रखा था. 16 साल बाद उन्होंने सब कुछ छोड़ दिया. इसका कारण थकान नहीं, बल्कि एक विजन था. कभी भारतीय टेलीविजन के सबसे यादगार किरदार निभाने वाली आशका आज 1,800 करोड़ रुपये की वैल्यूएशन वाली कंपनी की कमान संभाल रही हैं.











