
TV पर नहीं चला ससुराल सिमर का 2 का जादू, 2 साल बाद बंद होने जा रहा शो, क्या है वजह?
AajTak
अविनाश मुखर्जी, राधिका मुथुकुमार, तान्या शर्मा और करण शर्मा ससुराल सिमर का 2 का लीड स्टार्स हैं. ये शो जब शुरू हुआ, तो दर्शकों के मन में एक उम्मीद जागी. ऐसा लगा कि पहले सीजन की तरह दूसरा सीजन भी सालों तक हमारा मनोरंजन करेगा. हालांकि, ऐसा हो ना सका.
'ससुराल सिमर का 2' के फैंस के लिए एक बुरी खबर है. दो साल तक आपको एंटरटेन करने वाला शो अब ऑफ एयर होने जा रहा है. इस शो की शुरुआत 26 अप्रैल 2021 को हुई थी. इसके अब तक 619 एपिसोड्स टेलीकास्ट हो चुके हैं, जिसे फैंस का खूब प्यार मिला. पर अफसोस पहले सीजन की तरह टीवी पर 'ससुराल सिमर का 2' का जादू नहीं चल पाया. यही वजह है कि मेकर्स ने इसे ऑफ एयर करने का फैसला लिया है.
बंद हो रहा है ससुराल सिमर का 2 अविनाश मुखर्जी, राधिका मुथुकुमार, तान्या शर्मा और करण शर्मा 'ससुराल सिमर का 2' के लीड स्टार्स हैं. ये शो जब शुरू हुआ, तो दर्शकों के मन में एक उम्मीद जागी. ऐसा लगा कि पहले सीजन की तरह दूसरा सीजन भी सालों तक उनका मनोरंजन करेगा. शो की शुरुआत भी दीपिका कक्कड़ यानी सिमर से हुई थी. टीवी की बड़ी सिमर ने लोगों को छोटी सिमर से मिलवाया. शुरुआत में शो की कहानी लोगों को काफी पसंद आई, लेकिन जैसे-जैसे सीरियल आगे बढ़ा, इसकी टीआरपी गिरती गई. वो पल भी आया जब फाइनली शो बंद करने का ऐलान किया गया.
क्यों बंद हो रहा टीवी का पॉपुलर शो?
एक तरफ जहां कई नए टीवी शोज तीन-तीन महीने बंद हो रहे हैं. वहीं दूसरी ओर 'ससुराल सिमर का 2' ने दो साल तक हमें एंटरटेन किया. ये शो आगे भी एंटरटेन कर सकता था, लेकिन कुछ वजहों से ऐसा ना हो सका.
'ससुराल सिमर का 2' बंद होने की पहली और बड़ी वजह बड़ी सिमर यानी दीपिका कक्कड़ हैं. दीपिका कक्कड़ ने जब 'ससुराल सिमर का 2' की अनाउंसमेंट की, तो लोग काफी एक्साइटेड थे. राधिका मुथुकुमार ने नई सिमर के रोल को अच्छी तरह निभाया, लेकिन लोग उन्हें दीपिका कक्कड़ की जगह नहीं देख पाए. दीपिका की अपनी फैन फॉलोइंग है. वो शो में जो कुछ भी करती थीं, दर्शक उसे पसंद करते थे. दीपिका कक्कड़ का लीड रोल के तौर पर ना होना शो बंद होने की बड़ी वजह है.
सास-बहू ड्रामा में सुपरनैचुरल एलिमेंट

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान ने अपनी पॉडकास्ट पर मां शर्मिला टैगोर के शादीशुदा जीवन के अनसुने किस्से शेयर किए. उन्होंने बताया कि उनकी मां अपने पति मंसूर अली खान के सुबह नींद से जागने से पहले मेकअप लगाती थीं. बातचीत में सोनाक्षी सिन्हा ने भी रिश्तों में आकर्षण और आत्मविश्वास पर अपने विचार व्यक्त किया.

राम गोपाल वर्मा ने उर्मिला मतोंडकर से जुड़े पुराने आरोपों और कयासों का जवाब दिया. उर्मिला संग डायरेक्टर ने 1990 के दशक और 2000 के शुरुआती सालों में काफी काम किया था. राम के साथ उर्मिला की फिल्मों जैसे 'रंगीला', 'दौड़', 'सत्या' और 'प्यार तूने क्या किया' ने उन्हें उस दौर के सबसे आइकॉनिक चेहरों में से एक बनाया था.

आशका गोराडिया ने 2002 में एक यंग टेलीविजन एक्टर के रूप में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कदम रखा था. 16 साल बाद उन्होंने सब कुछ छोड़ दिया. इसका कारण थकान नहीं, बल्कि एक विजन था. कभी भारतीय टेलीविजन के सबसे यादगार किरदार निभाने वाली आशका आज 1,800 करोड़ रुपये की वैल्यूएशन वाली कंपनी की कमान संभाल रही हैं.










