
Tunisha Sharma Suicide Case: एक और सुशांत सिंह राजपूत? तुनिशा शर्मा की मौत से सदमे में SSR की बहन, बोलीं- नहीं लगता ये सुसाइड है
AajTak
सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने तुनिशा शर्मा के सुसाइड की बात पर रिएक्ट किया है. उन्होंने अपने ट्वीट में एक्ट्रेस के सुसाइड करने पर शॉकिंग रिएक्शन दिया है. श्वेता सिंह कीर्ति ने अपने ट्वीट में लिखा- मुझे नहीं लगता कि ये सुसाइड है. वैनिटी वैन में कौन सुसाइड करता है यार.
Tunisha Sharma Suicide Case: यंग और टैलेंटेड एक्ट्रेस तुनिशा शर्मा के आत्महत्या करने से हर कोई हैरान-परेशान है. हंसती-खिलखिलाती तुनिशा इस तरह से दुनिया को अलविदा कहेंगी, इस पर यकीन करना भी मुश्किल है. तुनिशा की मौत ने हर किसी के दिल तोड़ दिए हैं. सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति भी तुनिशा की मौत पर यकीन नहीं कर पा रही हैं. वे काफी हैरान हैं.
सुशांत की बहन ने एक्ट्रेस की मौत पर किया रिएक्ट
जी हां, सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने तुनिशा शर्मा के सुसाइड की बात पर रिएक्ट किया है. उन्होंने अपने ट्वीट में एक्ट्रेस के सुसाइड करने पर शॉकिंग रिएक्शन दिया है. श्वेता सिंह कीर्ति ने अपने ट्वीट में लिखा- मुझे नहीं लगता कि ये सुसाइड है. वैनिटी वैन में कौन सुसाइड करता है यार.
उन्होंने आगे सवाल पूछते हुए लिखा- एक और सुशांत सिंह राजपूत? पता नहीं क्या हो रहा है. वो सिर्फ 20 साल की थी. श्वेता सिंह कीर्ति के ट्वीट से साफ जाहिर है कि तुनिशा के सुसाइड की खबर से उन्हें कितना बड़ा शॉक लगा है. उनको इस बात पर यकीन ही नहीं हो रहा है कि तुनिशा ने सुसाइड किया है.
पुलिस हिरासत में शीजान खान
वहीं, तुनिशा सुसाइड केस में एक के बाद एक नए खुलासे हो रहे हैं. तुनिशा के सुसाइड करने की वजह उनके खास दोस्त शीजान खान को बताया जा रहा है. एक्ट्रेस की मां ने भी शीजान पर उनकी बेटी को परेशान करने के आरोप लगाए हैं. तुनिशा की मां की शिकायत के बाद से ही पुलिस ने शीजान पर शिकंजा कसा हुआ है. शीजान को अब 4 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है. शीजान से 28 दिसंबर तक पुलिस कस्टडी में पूछताछ की जाएगी.

राम गोपाल वर्मा ने उर्मिला मतोंडकर से जुड़े पुराने आरोपों और कयासों का जवाब दिया. उर्मिला संग डायरेक्टर ने 1990 के दशक और 2000 के शुरुआती सालों में काफी काम किया था. राम के साथ उर्मिला की फिल्मों जैसे 'रंगीला', 'दौड़', 'सत्या' और 'प्यार तूने क्या किया' ने उन्हें उस दौर के सबसे आइकॉनिक चेहरों में से एक बनाया था.

आशका गोराडिया ने 2002 में एक यंग टेलीविजन एक्टर के रूप में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कदम रखा था. 16 साल बाद उन्होंने सब कुछ छोड़ दिया. इसका कारण थकान नहीं, बल्कि एक विजन था. कभी भारतीय टेलीविजन के सबसे यादगार किरदार निभाने वाली आशका आज 1,800 करोड़ रुपये की वैल्यूएशन वाली कंपनी की कमान संभाल रही हैं.











