
Tunisha sharma funeral: तुनिशा का अंतिम संस्कार थोड़ी देर में, घर पहुंचा पार्थिव शरीर
AajTak
20 साल की तुनिशा शर्मा के अंतिम संस्कार की तैयारी पूरी हो गई है. 24 दिसंबर को मेकअप रूम में तुनिशा ने सुसाइड किया था. इस मामले की जांच के तीन दिन बाद पुलिस ने परिवार को पार्थिव शरीर सौंप दिया है. तुनिशा के परिवार और करीबी दोस्तों का आना उनके घर पर लगातार जारी है.
20 साल की तुनिशा शर्मा के अंतिम संस्कार की तैयारी पूरी हो गई है. 24 दिसंबर को मेकअप रूम में तुनिशा ने सुसाइड किया था. इस मामले की जांच के तीन दिन बाद पुलिस ने परिवार को पार्थिव शरीर सौंप दिया है. तुनिशा के परिवार और करीबी दोस्तों का आना उनके घर पर लगातार जारी है. किसी को अब तक यकीन नहीं हो रहा कि तुनिशा अब इस दुनिया में नहीं हैं.
तुनिशा की मां का बुरा हाल
तुनिशा की आकस्मिक मौत ने उनकी मां को तोड़कर रख दिया है. एक्ट्रेस की मां अब तक जब भी मीडिया के सामने आई हैं बेसुध दिखी हैं. उनकी मां का ऐसा हाल देख लोगों की आंखें नम हो रही हैं. महज 20 साल की अपनी बेटी को खोना किसी भी मां के लिए भयावह हादसे जैसा है. इस बुरे वक्त में तुनिशा की मां को उनका परिवार हर पल सपोर्ट कर रहा है. तुनिशा की मां ऐसी बेसुध हालत में भी अपनी बेटी को न्याय दिलाने की जंग में सबसे आगे खड़ी हैं.
कैसे हुई तुनिशा की मौत? तुनिशा की मौत की वजह बॉयफ्रेंड संग ब्रेकअप बताई जा रही है. तुनिशा सीरियल अलीबाबा के को-स्टार शीजान खान के प्यार में थीं. दोनों का रिश्ता 6 महीने पहले सेट पर शुरू हुआ था. मौत से 15 दिन पहले तुनिशा और शीजान का ब्रेकअप हुआ था. तुनिशा को शीजान की बेवफाई ने तोड़ दिया था. एक्ट्रेस ने बॉयफ्रेंड के चैट्स पढ़ लिए थे. शीजान से अलग होने के बाद तुनिशा डिप्रेशन में रहने लगी थीं. तुनिशा की मां ने बताया कि धोखा खाने के बाद भी तुनिशा शीजान के साथ रहना चाहती थीं. तुनिशा की मां ने शीजान से उनकी बेटी की जिंदगी में वापस लौटने की विनती की थी. पर शीजान तुनिशा से कोई ताल्लुक नहीं रखना चाहता था. एक्स बॉयफ्रेंड शीजान की बेवफाई, बेरुखी और डिप्रेशन ने तुनिशा की जान ले ली. 24 दिसंबर को उन्होंने शीजान के मेकअप रूम में फांसी लगाकर जान दे दी.
क्यों हुआ था दोनों का ब्रेकअप? पुलिस कस्टडी में शीजान ने तुनिशा से ब्रेकअप करने का राज खोला. शीजान ने किसी दूसरी महिला संग अफेयर और तुनिशा को धोखा देने की बात से इनकार किया. शीजान का तर्क था क्योंकि वो और तुनिशा अलग-अलग धर्म से थे और उनकी उम्र में भी बड़ा फासला था, इसलिए उन्होंने एक्ट्रेस संग रिश्ता तोड़ा. हालांकि पुलिस को शीजान के इस बयान पर भरोसा नहीं हो रहा. ये भी मालूम पड़ा है कि ब्रेकअप के सवाल पर अब शीजान के आंसू भी निकल रहे हैं. वो पूछताछ के दौरान रो रहा है.
तुनिशा की मां के गंभीर आरोप एक्ट्रेस की मां ने शीजान खान को अपनी बेटी की मौत का जिम्मेदार ठहराया है. उनका कहना है कि शीजान ने उनकी बेटी के साथ रहते हुए दूसरी लड़की संग रिश्ते बनाए. शीजान पर तुनिशा को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया. एक्ट्रेस की मां का कहना है कि शीजान को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए.

रूसी बैले डांसर क्सेनिया रयाबिनकिना कैसे राज कपूर की क्लासिक फिल्म मेरा नाम जोकर में मरीना बनकर भारत पहुंचीं, इसकी कहानी बेहद दिलचस्प है. मॉस्को से लेकर बॉलीवुड तक का उनका सफर किसी फिल्मी किस्से से कम नहीं. जानिए कैसे उनकी एक लाइव परफॉर्मेंस ने राज कपूर को प्रभावित किया, कैसे उन्हें भारत आने की इजाजत मिली और आज वो कहां हैं और क्या कर रही हैं.

शहनाज गिल ने बताया कि उन्हें बॉलीवुड में अच्छे रोल नहीं मिल रहे थे और उन्हें फिल्मों में सिर्फ प्रॉप की तरह इस्तेमाल किया जा रहा था. इसी वजह से उन्होंने अपनी पहली फिल्म इक कुड़ी खुद प्रोड्यूस की. शहनाज ने कहा कि वो कुछ नया और दमदार काम करना चाहती थीं और पंजाबी इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाना चाहती थीं.

ओटीटी के सुनहरे पोस्टर भले ही ‘नई कहानियों’ का वादा करते हों, पर पर्दे के पीछे तस्वीर अब भी बहुत हद तक पुरानी ही है. प्लेटफ़ॉर्म बदल गए हैं, स्क्रीन मोबाइल हो गई है, लेकिन कहानी की कमान अब भी ज़्यादातर हीरो के हाथ में ही दिखती है. हीरोइन आज भी ज़्यादातर सपोर्टिंग रोल में नज़र आती है, चाहे उसका चेहरा थंबनेल पर हो या नहीं. डेटा भी कुछ ऐसी ही कहानी कहता है.

सेलेब्रिटी कॉस्ट्यूम डिजाइनर एश्ले रेबेलो ने ऐश्वर्या राय बच्चन और सलमान खान पर होने वाली ट्रोलिंग को गलत बताया. उन्होंने कहा कि ऐश्वर्या एक ग्लोबल स्टार हैं और उन्हें अच्छे से पता है कि उन्हें क्या पहनना है. वहीं सलमान के बारे में उन्होंने कहा कि एक्टर सिर्फ अपनी सहूलियत पसंद करते हैं और बेहद अच्छे इंसान हैं.









