
Top Tv News: दूसरी बार दूल्हा बना मशहूर एक्टर, कपिल ने सरेआम गिन्नी की प्रेग्नेंसी का उड़ाया मजाक
AajTak
30 मार्च से OTT प्लेटफॉर्म पर द ग्रेट इंडियन कपिल शो का आगाज हो चुका है. पहले एपिसोड में कपिल शर्मा अपनी वाइफ गिन्नी चतरथ की दूसरी प्रेग्नेंसी का मजाक बनाते दिखे. आरती सिंह ने नया घर ले लिया है. करण शर्मा और पूजा सिंह ने शादी करके नया सफर शुरू किया है.
ये हफ्ता टेलीविजन के लिये बेहद दिलचस्प भरा रहा. कपिल शर्मा एक बार फिर अपने नये शो के साथ लौट आए हैं. ससुराल सिमर का 2 फेम करण शर्मा ने दूसरी बार शादी कर ली है. फराह खान, दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम के घर इफ्तारी करने पहुंचीं. जानते हैं कि इस वीक टीवी की दुनिया में और क्या-क्या हुआ.
कपिल ने बनाया गिन्नी की प्रेग्नेंसी का मजाक 30 मार्च से OTT प्लेटफॉर्म पर द ग्रेट इंडियन कपिल शो का आगाज हो चुका है. पहले एपिसोड में कपिल शर्मा अपनी वाइफ गिन्नी चतरथ की दूसरी प्रेग्नेंसी का मजाक बनाते दिखे. अर्चना पूरन सिंह ने पूछा- गिन्नी, हमें बताओ कि कपिल कितने अच्छे पिता हैं? गिन्नी ने कहा, 'कपिल सबसे अच्छे पिता हैं, वो दुनिया के सबसे बेस्ट पिता हैं, बच्चों का ख्याल रखना वो बहुत अच्छे से जानते हैं.' जवाब में कपिल ने कहा कि 'उसने वो सब नहीं किया जो मैंने किया. मैं ही बच्चे की देखभाल करता था, ये तो दूसरे बच्चे को जन्म देने में बिजी थी.' गिन्नी हैरान रह जाती हैं. उन्होंने कहा- वो मेहरबानी किसकी थी? जब मैं दूसरी बार प्रेग्नेंट थी तब अनायरा सिर्फ पांच महीने की थी.
फराह खान ने दीपिका के बेटे को पहनाया सोने का ब्रेसलेट पिछले हफ्ते दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम के घर इफ्तार करने के लिए फराह खान ने शिरकत की. फराह ने कपल के घर ना सिर्फ अच्छे से इफ्तारी की, बल्कि उन्होंने जाते-जाते रुहान को सोने का ब्रेसलेट भी पहनाया.
करण शर्मा ने रचाई दूसरी शादी ससुराल सिमर का 2 एक्टर करण शर्मा टीवी एक्ट्रेस पूजा सिंह संग शादी के बंधन में बंध चुके हैं. पूजा और करण ने 30 मार्च को मुंबई में अपने परिवार और दोस्तों की मौजूदगी में फेरे लिए. बता दें कि ये करण और पूजा दोनों की ही दूसरी शादी है.
आरती सिंह ने की नई शुरुआत आरती सिंह बॉयफ्रेंड दीपक चौहान संग 25 अप्रैल को शादी रचाएंगी. लेकिन इससे पहले उन्होंने एक नई शुरुआत की है. आरती ने इंस्टाग्राम पर नई फोटो शेयर की है, जिसमें घर की बालकनी नजर आ रही है. कैप्शन में उन्होंने लिखा कि नई शुरुआत. ये नया सफर क्या है. इस बारे में उन्होंने कुछ नहीं बताया.
मोहिना कुमारी की गोदभराई 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' फेम मोहिना कुमारी दूसरी बार मां बनने वाली हैं. कुछ दिन पहले उन्होंने डांस करते हुए गुड न्यूज फैंस के साथ शेयर की थी. अब वो अपने मैटरनिटी फोटोशूट को लेकर सुर्खियों में हैं. फोटोशूट में वो पति, बेटे और ससुरालवालों संग खुशी-खुशी पोज देती दिख रही हैं. इसके अलावा उन्होंने ये भी लिखा कि जल्द ही वो तीन से चार हो जाने जा रहे हैं.

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान ने अपनी पॉडकास्ट पर मां शर्मिला टैगोर के शादीशुदा जीवन के अनसुने किस्से शेयर किए. उन्होंने बताया कि उनकी मां अपने पति मंसूर अली खान के सुबह नींद से जागने से पहले मेकअप लगाती थीं. बातचीत में सोनाक्षी सिन्हा ने भी रिश्तों में आकर्षण और आत्मविश्वास पर अपने विचार व्यक्त किया.

राम गोपाल वर्मा ने उर्मिला मतोंडकर से जुड़े पुराने आरोपों और कयासों का जवाब दिया. उर्मिला संग डायरेक्टर ने 1990 के दशक और 2000 के शुरुआती सालों में काफी काम किया था. राम के साथ उर्मिला की फिल्मों जैसे 'रंगीला', 'दौड़', 'सत्या' और 'प्यार तूने क्या किया' ने उन्हें उस दौर के सबसे आइकॉनिक चेहरों में से एक बनाया था.

आशका गोराडिया ने 2002 में एक यंग टेलीविजन एक्टर के रूप में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कदम रखा था. 16 साल बाद उन्होंने सब कुछ छोड़ दिया. इसका कारण थकान नहीं, बल्कि एक विजन था. कभी भारतीय टेलीविजन के सबसे यादगार किरदार निभाने वाली आशका आज 1,800 करोड़ रुपये की वैल्यूएशन वाली कंपनी की कमान संभाल रही हैं.










