
TMKOC: तारक मेहता शो से जुड़े इमोशन्स, शैलेश लोढ़ा ने क्यों छोड़ा शो? बोले- 'कुछ तो मजबूरियां...'
AajTak
शैलेश लोढ़ा ने तारक मेहता शो को बाय बाय तो कह दिया लेकिन इस सवाल से नहीं बच पा रहे हैं कि क्यों उन्होंने ऐसा किया. शो छोड़ने के बाद डायरेक्टर असित मोदी से इनडायरेक्टली अनबन भी हुई. शो में वापसी के लिए उन्हें मनाने की भी लाख कोशिशें की गई लेकिन शैलेश अपनी बात पर अड़े रहे.
तारक मेहता का उल्टा चश्मा से तारक मेहता यानी शैलेश लोढ़ा ने एग्जिट लेकर सभी को चौंका दिया था. वो भी निकले तो ऐसा निकले कि तमाम कन्ट्रोवर्सी छोड़ गए. लोग आज भी समझने में नाकाम रहते हैं कि आखिर ऐसा क्या हुआ कि शैलेश ने अचानक शो को अलविदा कह दिया. क्यों 14 साल से चल रहे लंबे शो को शैलेश ने बीच में ही छोड़ना सही समझा? लेकिन हाल ही में सिद्धार्थ कनन के शो में पहुंचे शैलेश ने शो को लेकर कई बातें की.
कवियों की दुनिया में शैलेश की वापसी शैलेश लोढ़ा ने तारक मेहता शो को बाय बाय तो कह दिया लेकिन इस सवाल से नहीं बच पा रहे हैं कि क्यों उन्होंने ऐसा किया. उन्हें इस शो से फेम, पैसा, घर-घर में पहचान सब मिला. शो छोड़ने के बाद डायरेक्टर असित मोदी से इनडायरेक्टली अनबन भी हुई. शो में वापसी के लिए उन्हें मनाने की भी लाख कोशिशें की गई लेकिन शैलेश अपनी बात पर अड़े रहे. शैलेश ने कभी असली कारण नहीं बताया कि वो शो से क्यों आउट हुए. इन दिनों हालांकि शैलेश शेमारू चैनल के वाह भाई वाह शो पर दिखाई दे रहे हैं. ये एक कविता को समर्पित शो है.
तारक मेहता...को लेकर इमोशनल
शैलेश ने सिद्धार्थ कनन से बातचीत में बताया कि वो 14 साल से चल रहे शो तारक मेहता को लेकर कितने इमोशनल हैं. उन्हें कैसे मिला ये सीरियल. शैलेश ने कहा- मुझसे शो के मेकर एयरपोर्ट पर मिले थे. वो बहुत कॉन्फिडेंट थे. उन्होंने कहा ये कैरेक्टर है और आपको ही ये रोल करना है. शैलेश ने इसी बातचीत में आगे कहा कि मैं इमोशनल फूल हूं. हम सब भारतीय हैं और हमारे इमोशन किसी भी चीज से जुड़ ही जाते हैं. मेरे भी जुड़े. इतने लंबे समय उस शो से जुड़ा रहा.
शो छोड़ने की वजह पूछने पर कि जब इमोशनल थे, तो आपने छोड़ा क्यों? शैलेश ने कहा कि- मैं सेंटीमेंटल फूल हूं. रोज जाता था, काम करता था. मैं वैसे सब्र करने वाला नहीं हूं, लेकिन उस शो के लिए आ गया. कुछ तो मजबूरियां रही होंगी...देखिए ऐसा नहीं है कि कभी कहूंगा नहीं, लेकिन कहूंगा जरूर. बस सही वक्त का इंतजार कर लीजिए. कहूंगा जरूर कि मेरी क्या वजह रही.
फूहड़ है कपिल शर्मा शो बातचीत में शैलेश ने कपिल शर्मा शो को लेकर भी बात की. उन्होंने शो में चलने वाली कॉमेडी को फूहड़ बताया. टेलीविजन पर ऐसे शो आने लगे हैं जहां दादी सबको चूमती हैं. इस तरह की चीजें कॉमेडी नहीं हो सकती. कपिल शर्मा बहुत अच्छे आर्टिंस्ट हैं. लेकिन मैंने उन्हें नहीं, उस शो के एक सेगमेंट को फूहड़ कहा था. मैं भी उसी शो पर गया और कविताओं का परचम लहराया. कपिल से भी अच्छी इक्वेशन रही.

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान ने अपनी पॉडकास्ट पर मां शर्मिला टैगोर के शादीशुदा जीवन के अनसुने किस्से शेयर किए. उन्होंने बताया कि उनकी मां अपने पति मंसूर अली खान के सुबह नींद से जागने से पहले मेकअप लगाती थीं. बातचीत में सोनाक्षी सिन्हा ने भी रिश्तों में आकर्षण और आत्मविश्वास पर अपने विचार व्यक्त किया.












