TKSS: Kapil Sharma से क्यों बोलीं Farah Khan, 'मेरा करियर तो डूबेगा Shakira को क्यों डूबा रहे हो'
AajTak
अब कपिल के शो पर मशहूर एक्ट्रेस और कोरियोग्राफर आयेंगी, तो मस्ती-मजाक होना लाजमी है. शो के प्रोमो में एपिसोड की हल्की सी झलक दिखाई दी है. जिसे देख कर हंसते-हंसते पेट फूल चुका है. प्रोमो में कपिल फराह खान से पूछते हैं कि आपने इंटरनेशनल स्टार शकीरा का डांस कोरियोग्राफ किया था.
फ्रेंडशिप डे में अभी वक्त है. पर उससे पहले दोस्ती पर कोई शो देखना है, तो द कपिल शर्मा शो सकते हैं. इस वीकेंड कपिल के शो पर दोस्ती स्पेशल एपिसोड दिखाया जायेगा. दोस्ती पर बने खास एपिसोड में रवीना टंडन और फराह खान शो की मेहमान होंगी. कपिल, फराह खान और रवीना टंडन मिलकर अर्चना पूरन सिंह की खिंचाई करते भी दिखेंगे.
More Related News













