
Taarak Mehta के डायरेक्टर ने प्रिया आहूजा संग दोबारा रचाई शादी, शो की पूरी कास्ट ने किया सेलिब्रेट
AajTak
सीरियल 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के डायरेक्टर Malav Rajda और एक्ट्रेस प्रिया आहूजा ने एक बार फिर शादी कर ली है. दोनों ने शनिवार को अपने वचनों को दोबारा लिया और शादी के बंधन में बंध गए. इस सेलिब्रेशन में उनका बेटा अरदास भी शामिल हुआ था.
सीरियल 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के डायरेक्टर Malav Rajda और एक्ट्रेस प्रिया आहूजा ने एक बार फिर शादी कर ली है. दोनों ने शनिवार को अपने वचनों को दोबारा लिया और शादी के बंधन में बंध गए. इस सेलिब्रेशन में उनका बेटा अरदास भी शामिल हुआ था.
प्रिया आहूजा, सीरियल तारक मेहता... में रीटा रिपोर्टर का किरदार निभाती हैं. रीटा कल तक न्यूज चैनल में काम करती है. प्रिया आहूजा और Malav Rajda ने अपनी शादी की तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर किया है. इनमें तारक मेहता... शो के स्टार्स को देखा जा सकता है.
More Related News













