
T20 WC, Ind Vs Pak: भारत को हराकर इतिहास रचने वाले बाबर आजम की ये है कहानी, जीत पर रो पड़े पिता
AajTak
T20 WC, Ind Vs Pak: पाकिस्तान ने टी-20 वर्ल्डकप में भारत को हराकर इतिहास रच दिया है. बाबर आजम की अगुवाई में पाकिस्तान ने ऐसा किया है. ऐसे में बाबर आजम से जुड़ी ये जानकारियां भी आप जानिए...
T20 WC, Ind Vs Pak: भारतीय टीम को टी-20 वर्ल्डकप में रविवार को एक ऐतिहासिक हार का सामना करना पड़ा है. पाकिस्तान ने भारत को 10 विकेट से मात दे दी है. ऐसा पहली बार हुआ है जब पाकिस्तान ने किसी वर्ल्डकप मैच में भारत को हराया हो. पाकिस्तान की इस जीत के हीरो बाबर आज़म रहे, जिनकी अगुवाई में पाकिस्तान ने ये इतिहास रचा. बाबर आजम ने ही शानदार पारी खेलते हुए अपनी टीम को जीत भी दिलाई.पाकिस्तान की बल्लेबाजी की नई पहचान बने बाबर पाकिस्तान को हमेशा सबसे तेज गेंदबाज पैदा करने वाले देश के तौर पर गिना जाता है. इमरान खान, वसीम अकरम, वकार युनूस जैसे खिलाड़ी पाकिस्तान से ही आए हैं, लेकिन बाबर आजम ने जब से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कदम रखा है वह लगातार रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड बना रहे हैं. बाबर आजम की जबरदस्त बैटिंग की बदौलत ही उनकी तुलना भारतीय कप्तान विराट कोहली से की जाती है. पाकिस्तान के पंजाब से आते हैं बाबर, क्रिकेट से जुड़ा परिवार बाबर आजम पाकिस्तान के हिस्से वाले पंजाब प्रांत से आते हैं और लाहौर के रहने वाले हैं. पाकिस्तान के क्रिकेट खेल चुके अदनान अकमल, कामरान अकमल और उमर अकमल मौजूदा कप्तान बाबर आजम के कज़िन हैं. ऐसे में बाबर आजम के खानदान में क्रिकेट पहले से ही है और उनके घर के लोग पाकिस्तान के लिए खेलते रहे हैं. This is for you, Pakistan. History made. All eyes on the next game, in sha Allah. #PakistanZindabad 🇵🇰 pic.twitter.com/Hsf5eUBhtD Babar Azam's father in stadium pic.twitter.com/MduRHb9NzV

उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में एक हैरान करने वाली हत्या का मामला सामने आया है जो मेरठ के नीला ड्रम कांड को याद दिलाता है. यहां एक 64 वर्षीय व्यक्ति ने अपनी 32 वर्षीय प्रेमिका की हत्या की और शव को नीले बक्से में रखकर लकड़ियों से जला दिया. सबकुछ उसकी प्लानिंग के मुताबिक हुआ, लेकिन जब वो बक्से की राख और हड्डियों को ठिकाने लगा रहा था तो पकड़ा गया. देखें वीडियो.

दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने 13 हजार करोड़ रुपये के अंतरराष्ट्रीय ड्रग तस्करी नेटवर्क से जुड़े एक अहम आरोपी तिलक प्रसाद शर्मा को सिक्किम से गिरफ्तार किया है. मामला 1,290 किलो कोकीन, मेफेड्रोन और 40 किलो थाई मारिजुआना की बरामदगी से जुड़ा है. जांच में खुलासा हुआ है कि इस नेटवर्क के तार कई देशों से जुड़े हैं और अब तक 17 आरोपी पकड़े जा चुके हैं.











