
Superman Review: जेम्स गन के 'ह्यूमन' सुपरमैन ने जीता दिल, मजेदार है नए DC यूनिवर्स की पहली फिल्म
AajTak
जेम्स गन के नए DC यूनिवर्स की पहली फिल्म 'सुपरमैन' थिएटर्स के अंदर रिलीज हो चुकी है. सभी के बचपन का फेवरेट सुपरहीरो पर्दे पर वापस अपने कॉमिक बुक वाले असली अवतार में आ चुका है. कैसा है ये नया सुपरमैन? आइए, आपको बताते हैं.
बचपन में हमने कभी ना कभी सुपरहीरो टाइप हरकतें की होगीं. कभी ऊंचाई से कूदना या हवा में सुपरमैन की तरह उड़ने की कोशिश. इस प्रक्रिया में भले ही हमें काफी चोटें आई हों, मगर हमारे मन को ये सबकुछ करके जो संतुष्टि मिलती है उसका कोई जवाब नहीं होता है. 'सुपरमैन', 'बैटमैन', 'पीसमेकर', 'फ्लैश', 'वंडर वुमन' जैसे तमाम DC सुपरहीरोज को हमने कॉमिक बुक्स या एनिमेटेड फिल्म्स में देखा है. पिछले कई सालों से इनपर लाइव एक्शन फिल्में भी बनती आ रही हैं.
'डीसी' अपने ओरिजिनल सुपरहीरोज को पर्दे पर उतारने में एक हद तक कामयाब भी हुआ है. मगर जबसे 'मार्वेल' ने अपने पैर जमाए हैं, तबसे 'डीसी' के सुपरहीरोज कहीं गायब हो गए हैं. उसने अपनी फिल्मों को मार्वेल की तरह एंटरटेनिंग बनाने की काफी कोशिश भी की. मगर ऑडियंस को वो रास नहीं आई. अब 'डीसी' ने डायरेक्टर James Gunn के साथ मिलकर इस यूनिवर्स को दोबारा रीस्टार्ट किया है. इस नए DC यूनिवर्स की पहली फिल्म 'सुपरमैन' भी आ चुकी है. कैसी है फिल्म? आइए बताते हैं.
क्या है नए 'सुपरमैन' की कहानी?
डायरेक्टर जेम्स गन की फिल्म 'सुपरमैन' एक ऐसी दुनिया को दर्शाती है जहां के लोगों को सुपरमैन (David Corenswet) कौन है, कहां से आया है और वो उनके लिए क्या-क्या कर चुका है इसकी पुरी जानकारी है. वो सभी की मदद करता है और लोगों के बीच काफी पॉपुलर है. मगर एक इंसान है जिसे सुपरमैन से इतनी ज्यादा जलन होती है कि वो उसे खत्म करने के लिए दुनिया को भी खत्म कर सकता है. लूथर (Nicholas Hoult) एक सनकी, दिमाग वाला और शातिर इंसान है जो सुपरमैन को बर्बाद करने के लिए किसी भी हद तक गिर सकता है. जिसके लिए वो लोगों के बीच उसकी इमेज भी बिगाड़ देता है.
लूथर सुपरमैन पर कई सारे आरोप लगाता है. मगर उसकी जर्नलिस्ट गर्लफ्रेंड लोइस लेन (Rachel Brosnahan) उसपर पूरा भरोसा करती है. वो उसे बचाने के लिए जस्टिस ग्रुप के मेंबर्स मिस्टर टैरेफिक (Edi Gathegi), ग्रीन लैंटर्न (Nathan Fillion) और हॉकगर्ल (Isabela Merced) की मदद लेती है. लूथर के अपने एजेंडा है जिसे वो पूरा करना चाहता है. जिसमें आधे मेट्रोपोलिस शहर को भी खतरा होता है. अब क्या सुपरमैन अपनी 'सुपरह्यूमर पावर' का इस्तेमाल करके अपने शहर को बचा पाएगा है या नहीं, ये फिल्म देखने के बाद पता चलता है.
यहां देखें सुपरमैन का ट्रेलर:

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान ने अपनी पॉडकास्ट पर मां शर्मिला टैगोर के शादीशुदा जीवन के अनसुने किस्से शेयर किए. उन्होंने बताया कि उनकी मां अपने पति मंसूर अली खान के सुबह नींद से जागने से पहले मेकअप लगाती थीं. बातचीत में सोनाक्षी सिन्हा ने भी रिश्तों में आकर्षण और आत्मविश्वास पर अपने विचार व्यक्त किया.












