
Stock investment: इन 5 स्टॉक्स ने लोगों को बनाया करोड़पति, आगे भी है दम
AajTak
दुनिया के अधिकतर कामयाब स्टॉक इंवेस्टर फंडामेंटली मजबूत शेयरों में पैसे लगाने की सलाह देते हैं. इसकी वजह यह है कि ये शेयर लंबे समय में आपको किसी भी अन्य इंस्ट्रुमेंट की तुलना में काफी बढ़िया रिटर्न देने की क्षमता रखते हैं.
दुनिया के अधिकतर कामयाब स्टॉक इंवेस्टर फंडामेंटली मजबूत शेयरों में पैसे लगाने की सलाह देते हैं. इसकी वजह यह है कि ये शेयर लंबे समय में आपको किसी भी अन्य इंस्ट्रुमेंट की तुलना में काफी बढ़िया रिटर्न देने की क्षमता रखते हैं. इसलिए किसी भी व्यक्ति के पोर्टफोलियो में कुछ ब्लूचिप शेयर होने चाहिए. ये अस्थिरता के समय आपके पोर्टफोलियो को मजबूत बनाए रखते हैं जबकि किसी भी उथल-पुथल का सबसे ज्यादा असर स्मॉलकैप शेयरों पर देखने को मिलता है. आइए जानते हैं कि वे कौन से ब्लूचिप शेयर हैं, जिन्होंने पिछले कुछ वर्षों में काफी बढ़िया रिटर्न दिया है और आने वाले दिनों में भी उनमें काफी संभावनाएं मौजूद हैंः
Infosys: भारत की दूसरी सबसे बड़ी आईटी कंपनी Infosys ने स्टॉक मार्केट में करीब 29 साल पूरे कर लिए हैं. इस अवधि में कंपनी रिटर्न, रेवेन्यू और ग्रोथ और अन्य फाइनेंशियल पैरामीटर्स पर ब्लूचिप कपनी बनी हुई है. Infosys के शेयर फरवरी 1993 में लिस्ट हुए थे. कंपनी ने 95 रुपये प्रति शेयर का इश्यू प्राइस तय किया था. कंपनी के शेयर 52 फीसदी के प्रीमियम के साथ 145 रुपये पर लिस्ट हुए थे. चार मार्च, 2022 को कंपनी के शेयर का भाव 1,723.30 रुपये पर रहा था. अगर Stock Split, सभी बोनस और स्टॉक के दाम में उछाल को ध्यान में रखा जाए तो यह कहा जा सकता है कि कंपनी का स्टॉक अपने निवेशकों को मोटा रिटर्न दे चुका है.
TCS: यह देश की सबसे बड़ी आईटी सर्विसेज कंपनी है. कंपनी के शेयर 25 अगस्त, 2004 को लिस्ट हुए थे. कंपनी का इश्यू प्राइस 850 रुपये प्रति शेयर पर रहा था. यह कंपनी पिछले 17.5 साल में अपने निवेशकों को काफी बढ़िया रिटर्न दे चुकी है. कंपनी के शेयर का 52 हफ्ते का हाई 4,043 रुपये था. पिछले सत्र में कंपनी के शेयर का बंद भाव 3,524.35 रुपये पर रहा था. ओस्तवाल के मुताबिक यह शेयर आने वाले दिनों में एक बार फिर रॉकेट बन सकता है.













