
Squid Game से Netflix को हो सकती है 6778 करोड़ की कमाई, लागत है बहुत कम
AajTak
Netflix Squid Game: कुल नौ एपिसोड की यह सीरीज आजकल हर किसी कि जुबान पर है. पिछले महीने लॉन्च होने के बाद ही यह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हिट साबित हुई. कोरिया के डायरेक्टर Hwang Dong-hyuk ने इस शो को बनाया और लिखा है.
Netflix पर स्ट्रीम हो रही Squid Game आजकल दुनियाभर में सबसे लोकप्रिय वेब सीरीज है. इससे Netflix Inc (NFLX.O) को करीब 90 करोड़ डॉलर (करीब 6778 करोड़ रुपये) की कमाई होने का अनुमान लगाया जा रहा है.
More Related News













