
Somnath and Ayodhya: पहले सोमनाथ, अब अयोध्या... फीनिक्स पक्षी की तरह उठ खड़ी हुईं गजनवी-मीर बाकी की मिटाईं सनातन विरासतें
AajTak
भारत के पश्चिमी समुद्री छोर पर गुजरात में स्थित अत्यन्त प्राचीन व ऐतिहासिक सोमनाथ का शिव मन्दिर भारतीय इतिहास तथा हिन्दुओं के चुनिन्दा और महत्वपूर्ण मन्दिरों में से एक है. 12 ज्योतिर्लिंगों में शामिल इस मन्दिर के बारे में कहा जाता है कि इसका निर्माण स्वयं चन्द्रदेव ने किया था, जिसका उल्लेख ऋग्वेद में स्पष्ट है. पौराणिक ग्रंथों में इस मंदिर की भव्यता का वर्णन है.
गुजरात का सोमनाथ मंदिर और अयोध्या का राम जन्मभूमि स्थान... दोनों इतिहास के दो ऐसे प्रतीक हैं जिन्हें विदेशी आक्रांता मिटा गए, लेकिन जिनका फिर से गौरव वापस लौटा. महमूद गजनवी के द्वारा गिराए गए सोमनाथ मंदिर का निर्माण आजादी के बाद 1950 में सरदार वल्लभ भाई पटेल की पहल से हुआ था. इसी सोमनाथ से साल 1990 में बीजेपी नेता लालकृष्ण आडवाणी ने अयोध्या के लिए रथयात्रा की शुरुआत की थी ताकि राम मंदिर आंदोलन को धार दी जा सके. आज इसके 34 साल बाद मोदी सरकार के काल में भगवान राम के जन्मस्थान पर राम मंदिर भव्य रूप में बनकर तैयार हुआ है. ध्वंस से पुनर्निर्माण की ये महागाथा भारतीय इतिहास की हमेशा सुनाई जाने वाली अमरगाथा होगी.
'यूनान, मिस्र, रोमा सब मिट गए जहां से, बाकी मगर अभी तक नामों निशां हमारा, कुछ बात है कि हस्ती मिटती नहीं हमारी, सदियों रहा है दुश्मन दौर-ए-ज़मां हमारा...'
अल्लामा इकबाल के ये तराने हिंदुस्तानी संस्कृति और सनातनी परंपरा पर एकदम सटीक बैठते हैं. दुनिया में तमाम संस्कृतियां उपजीं, फली, फैलीं और फिर मिटकर वक्त की गर्द में कहीं समा गईं लेकिन सनातनी संस्कृति सदियों से थी... है... और रहेगी. इनके निशां मिटाने की कोशिशें जिन भी विदेशी आक्रांताओं की ओर से हुईं वो खुद समय के साथ मिट गए लेकिन हिंदुस्तानी संस्कृति के ये प्रतीक विश्व फलक पर फिर से फीनिक्स पक्षी की भांति उठ खड़े हुए.
सोमनाथ, अयोध्या और फीनिक्स...
पहले बर्बर हमलावर महमूद गजनवी के ध्वस्त किए सोमनाथ के मंदिर और फिर अयोध्या में बाबर के सिपहसालार मीर बाकी द्वारा ध्वस्त किए राम मंदिर के फिर से पूरे शान-ओ-शौकत और भव्यता के साथ उठ खड़े होने की कहानी भी किसी फीनिक्स पक्षी के जिंदा हो जाने से कम गौरवमयी नहीं है. आप जरूर जानना चाहेंगे कि हम यहां फीनिक्स का जिक्र क्यों कर रहे हैं? दरअसल, फीनिक्स एक यूनानी मिथक कथाओं की बेहद रंगीन पक्षी है, जिसकी दुम सुनहरी या बैंगनी होती है. जिसका जीवनचक्र 500 से 1000 साल का होता है और सबसे चमत्कारिक होता है इसका अंत...

महाराष्ट्र नगर निगम चुनाव के नतीजों के बाद अब मेयर पद की जंग तेज हो गई है. कल्याण-डोंबिवली में बहुमत के जादुई आंकड़े को छूने के लिए राजनीतिक उठापटक शुरू हो चुकी है. आरोप है कि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना ने उद्धव गुट (UBT) के चार पार्षदों को अपने पाले में करने के लिए तोड़-फोड़ की है.

नितिन नबीन बीजेपी के सबसे युवा अध्यक्ष हैं. पीएम मोदी ने आज नितिन नबीन को मिलेनियल बताया. नितिन नबीन के लिए 2026 की चुनावी चुनौती बड़ी है, क्योंकि बंगाल, केरल, और तमिलनाडु में बीजेपी कभी सत्ता में नहीं रही. 2027 में यूपी का भी चुनाव है. सवाल है कि क्या नितिन नबीन के युवा नेतृत्व का जोश, क्या विपक्ष को और मुसीबत में डालने वाला है? देखें हल्ला बोल.

अहमदाबाद के घाटलोडिया इलाके में नेशनल स्कूल के बाहर दसवीं के छात्र पर जानलेवा हमला हुआ है. परीक्षा खत्म होने के तुरंत बाद 8 से 10 हमलावरों ने छात्र को घेर लिया और उसे स्कूल से लगभग 50 मीटर दूर तक घसीट कर चाकू, पाइप और लकड़ी से बेरहमी से मारा. इस मामले में स्कूल के चार छात्र और उनके साथी शामिल हैं. पुलिस ने बताया कि यह हमला पुरानी रंजिश के कारण हुआ है.

जम्मू-कश्मीर के किश्तवार जिले में ऑपरेशन त्राशी-1 के दौरान सुरक्षा बलों ने आतंकियों की छिपने की जगह का सफलतापूर्वक भंडाफोड़ किया है. यह ऑपरेशन आतंकवाद के खिलाफ बड़ी कार्रवाई के तहत किया गया जिसमें आतंकियों को पकड़ने और उन्हें मार गिराने के उद्देश्य से सुरक्षा बल सक्रिय थे. इस अभियान में आतंकियों के छिपने के स्थान का पता चलने से इलाके में सुरक्षा अभी और सख्त हो गई है.









