
Shubman Gill: शुभमन गिल की पारी में न टेक्नीक, न कूलनेस... इंग्लैंड के इस दिग्गज ने खड़े किए सवाल!
AajTak
तीसरे टेस्ट के बाद इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने भारत और इंग्लैंड के बीच हुए रोमांचक मुकाबले पर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि शुभमन गिल दूसरी पारी में उतने तकनीकी रूप से मजबूत और शांत नहीं दिखे, लेकिन भारत ने आखिरी दिन शानदार संघर्ष किया.
भारत के कप्तान शुभमन गिल तीसरे टेस्ट की दूसरी पारी में बल्लेबाजी करते समय उतने शांत और तकनीकी रूप से मजबूत नहीं दिखे, जितने वह आमतौर पर होते हैं. यह बात इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने कही. हालांकि वॉन ने लॉर्ड्स टेस्ट के आखिरी दिन भारत की जोरदार लड़ाई की तारीफ भी की.
गिल इस सीरीज में शानदार फॉर्म में नजर आए हैं. उन्होंने हेडिंग्ले में खेले गए पहले टेस्ट में शतक लगाया. इसके बाद उन्होंने बर्मिंघम में भी शतक और दोहरा शतक लगाते हुए कई रिकॉर्ड तोड़े. भारत ने वह मैच 336 रनों से जीता था. हालांकि लॉर्ड्स टेस्ट में वह सिर्फ 16 और 6 रन बना सके. भारत यह मुकाबला 22 रनों से हार गया, हालांकि ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा और निचले क्रम के बल्लेबाजों ने कड़ी टक्कर दी.
लॉर्ड्स की चौथी शाम- गिल तकनीकी रूप से मजबूत नहीं दिखे
वॉन ने 'द टेलीग्राफ' में अपने कॉलम में लिखा, 'जब तीसरे दिन शाम को मैच रोमांचक हुआ, तो मुझे लगा कि उसी ने इंग्लैंड को बाकी मुकाबले में अपना सर्वश्रेष्ठ देने के लिए प्रेरित किया. चौथे दिन शाम को जब शुभमन गिल बल्लेबाजी करने आए, तो वह पहले की तरह तकनीकी रूप से मजबूत और शांत नहीं दिखे, लेकिन उनकी टीम ने सोमवार को एक शानदार टेस्ट में जबरदस्त लड़ाई लड़ी.'
उन्होंने कहा कि इंग्लैंड की रोमांचक जीत, जिससे उन्हें सीरीज में 2-1 की बढ़त मिली, उनके कप्तान की जीतने की सोच पर टिकी थी, जो पूरी टीम में दिखी. उन्होंने कहा कि इंग्लैंड की जीत कप्तान की सोच की वजह से हुई, जो पूरी टीम में नजर आई. इस जीत से इंग्लैंड को सीरीज में 2-1 की बढ़त मिली।
वॉन ने कहा, उन्होंने कहा कि इंग्लैंड की जीत कप्तान की सोच की वजह से हुई, जो पूरी टीम में नजर आई. इस जीत से इंग्लैंड को सीरीज में 2-1 की बढ़त मिली. उन्होंने कहा कि इंग्लैंड की जीत कप्तान की सोच की वजह से हुई, जो पूरी टीम में नजर आई. इस जीत से इंग्लैंड को सीरीज में 2-1 की बढ़त मिली.

देवदत्त पडिक्कल ने विजय हज़ारे ट्रॉफी में पुडुचेरी के खिलाफ 113 रन की पारी खेलकर चार मैचों में तीसरा शतक जड़ा. अब तक 405 रन बनाकर वह टूर्नामेंट के सबसे निरंतर बल्लेबाज़ों में शामिल हैं. उनकी शानदार लिस्ट-A रिकॉर्ड और मौजूदा फॉर्म ने भारत की वनडे टीम में चयन की उनकी दावेदारी को बेहद मजबूत कर दिया है.



