
'सपने जल्दी पूरे नहीं होते...', तूफानी शतक जड़कर भी क्यों निराश हैं सरफराज खान?
AajTak
सरफराज खान इस समय विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में जबरदस्त फॉर्म दिखा रहे हैं. उन्होंने सिर्फ तीन पारियों में 220 रन बनाए हैं, जिसमें गोवा के खिलाफ 75 गेंदों पर खेली गई 157 रनों की विस्फोटक पारी भी शामिल है.
टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज सरफराज खान काफी समय से इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर हैं. सरफराज बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के लिए भारतीय टीम का हिस्सा थे, लेकिन उन्हें एक भी मैच में खेलने का मौका नहीं मिला. उसके बाद उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया. सरफराज का आखिरी मैच नवंबर 2024 में न्यूजीलैंड के खिलाफ वानखेड़े स्टेडियम में था.
सरफराज खान टीम इंडिया से आउट होने के बाद भी सुर्खियों में हैं. सरफराज घरेलू क्रिकेट में लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं और उन्होंने टीम इंडिया में वापसी की उम्मीदों को मजबूत किया है. विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में गोवा के खिलाफ सरफराज ने 14 छक्के और 9 चौके की मदद से सिर्फ 75 गेंदों पर विस्फोटक 157 रन ठोक दिए और मुंबई को 87 रनों की शानदार जीत दिलाई.
यह भी पढ़ें: डोमेस्टिक क्रिकेट का डॉन! आखिर सरफराज खान से सेलेक्टर्स को और क्या चाहिए? दिग्गज मांग रहे जवाब
यह मुंबई की लगातार चौथी जीत रही, जिससे टीम एलीट ग्रुप-सी में टॉप पर बनी हुई है, जबकि गोवा की तीन मैचों की जीत का सिलसिला टूट गया. सरफराज खान ने जहां शतक जड़ा, वहीं उनके छोटे भाई मुशीर खान ने 60 रन बनाए. सरफराज अपने भाई के शतक नहीं बना पाने से थोड़े निराश दिखे. सरफराज का सपना है कि वो और उनके छोटे भााई मुशीर एक ही मैच में शतक जड़ें.
लगा था सपना पूरा हो जाएगा: सरफराज TOI से बात करते हुए सरफराज खान ने कहा, 'हम दोनों का सपना है कि एक ही मैच में शतक लगाएं. रणजी ट्रॉफी में भी हम करीब पहुंचे थे और पिछले हफ्ते भी ऐसा ही हुआ, लेकिन दोनों पचास के आसपास आउट हो गए. मुशीर इतनी अच्छी बल्लेबाजी कर रहा था कि लगा सपना पूरा हो जाएगा, लेकिन सपने इतनी जल्दी पूरे नहीं होते.'
सरफराज खान ने आगे कहा, 'जब मैं बल्लेबाजी के लिए आया, तब रनरेट बहुत ज्यादा नहीं था क्योंकि ओपनर्स ने पहले घंटे की मुश्किल परिस्थितियों को अच्छे से संभाल लिया था. सुबह के समय गेंद थोड़ी हरकत करती है, ऐसे में शुरुआत में संभलना जरूरी था. जैसे-जैसे पिच आसान हुई, मैंने आक्रमण करना शुरू किया. योजना साफ थी , ज्यादा से ज्यादा बड़ा लक्ष्य खड़ा करना.' सरफराज ने यह भी बताया कि सॉलिड स्टार्ट मिलने से उन्हें खुलकर खेलने का मौका मिला.
