
'Shool' में Raveena Tandon को कास्ट नहीं करना चाहते थे राम गोपाल वर्मा, ऐसे बनी बात
AajTak
रवीना कहती हैं- 'राम गोपाल वर्मा इस फिल्म के प्रोड्यूसर थे. और वे बिल्कुल भी कन्विन्स नहीं थे. उन्होंने कहा- नहीं यार रवीना. मैं अपनी आंखे बंद करता हूं और मैं बस तुम्हें 'अंखियों से गोली मारे' में देख पाता हूं.' मैंने कहा रामू प्लीज यार, वो मुझे मंजरी के रोल में देख ही नहीं रहे थे.'
हिंदी सिनेमा में 90 के दशक की खूबसूरत और कामयाब एक्ट्रेस में से एक रवीना टंडन कई हिट फिल्में दे चुकी हैं. उन्होंने अपनी पहली फिल्म पत्थर के फूल से ही दर्शकों के दिल में जगह बना ली थी. उन्होंने कई अलग-अलग किरदारों को पर्दे पर बारीकी से उतारा. बॉलीवुड में उनकी काफी डिमांड थी, लेकिन एक रोल ऐसा था जिसके लिए रवीना को काफी मशक्कत करनी पड़ी थी. एक्ट्रेस ने बताया कि डायरेक्टर-प्रोड्यूसर राम गोपाल वर्मा को फिल्म शूल में रवीना की कास्टिंग पर डाउट था.
More Related News













