
Shilpa Shetty proud of Shamita Shetty: बहन 'टुंकी' पर है शिल्पा शेट्टी को गर्व, बोलीं- शमिता मेरे लिए बिग बॉस की विनर
AajTak
फिल्ममेकर करण जौहर द्वारा होस्ट किए जाने वाले शो 'बिग बॉस ओटीटी' का 18 सिंतबर को ग्रैंड फिनाले है. शनिवार को इस शो से हमें एक विजेता मिल जाएगा. कुछ ही घंटों में एक विनर हमारे सामने होगा. इस समय टॉप पांच कंटेस्टेंट्स में शमिता शेट्टी, दिव्या अग्रवाल, राकेश बापट, निशांत भट्ट और प्रतीक सहजपाल का नाम शामिल है. इसमें से खासकर शमिता शेट्टी की बात की जाए तो शो के पहले दिन से ही वह सुर्खियों में आई हुई हैं.
फिल्ममेकर करण जौहर द्वारा होस्ट किए जाने वाले शो 'बिग बॉस ओटीटी' का 18 सिंतबर को ग्रैंड फिनाले है. शनिवार को इस शो से हमें एक विजेता मिल जाएगा. कुछ ही घंटों में एक विनर हमारे सामने होगा. इस समय टॉप पांच कंटेस्टेंट्स में शमिता शेट्टी, दिव्या अग्रवाल, राकेश बापट, निशांत भट्ट और प्रतीक सहजपाल का नाम शामिल है. इसमें से खासकर शमिता शेट्टी की बात की जाए तो शो के पहले दिन से ही वह सुर्खियों में आई हुई हैं. राकेश संग इनका रोमांस और दिव्या संग इनकी नोकझोंक काफी दमदार नजर आई. शमिता ने कई वजहों के कारण शो में बज बनाए रखा है.













