
Shefali Jariwala-Parag Tyagi ने किया Liplock, ट्रोल्स बोले- शोऑफ की क्या जरूरत है?
AajTak
शेफाली और पराग अपने इस मोमेंट को लेकर काफी ट्रोल हो रहे हैं. विरल भयानी द्वारा पोस्ट किए इस वीडियो में दोनों लिपलॉक करते नजर आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, "इतना शोऑफ की क्या जरूरत है. शादीशुदा हो, घर में बैठकर करो."
कई सेलिब्रिटी कपल पब्लिक में अपना प्यार दर्शाते हुए बिल्कुल भी नहीं झिझकते हैं. फिर वह बॉलीवुड सेलेब्स हों या फिर टीवी सेलेब्स. हाल ही में 'कांटा लगा' फेम शेफाली जरीवाला ने एयरपोर्ट पर पति पराग त्यागी संग लिपलॉक किया, जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. दोनों का यह प्राइवेट मोमेंट पैपराजी के कैमरे में कैद हो गया. इंटरनेट पर जैसे ही वीडियो आया, यूजर्स दोनों को ट्रोल करने लगे.
More Related News













