
Shahid Kapoor ने शेयर की यूरोप ट्रिप की फोटोज, बॉय गैंग के साथ करते दिखे मस्ती
AajTak
नए फोटोज की बात करें तो इनमें एक्टर को उछलते हुए देखा जा सकता है. फोटो में शाहिद कपूर, कुणाल खेमू, उनके दोस्त सुवेद और ईशान खट्टर खुशी से कूद रहे हैं. दूसरे फोटो में सभी मजेदार पोज करते नजर आ रहे हैं. इन पलों को शाहिद ने बेस्ट बताया है. एक्टर के फैंस को भी उनका एडवेंचरस अंदाज अच्छा लग रहा है.
शाहिद कपूर बॉलीवुड के चॉकलेट बॉय हैं. इन दिनों शाहिद ब्रेक पर चल रहे हैं. वह अपने छोटे भाई ईशान खट्टर और दोस्त कुणाल खेमू के साथ ट्रिप पर निकले है. शाहिद यूरोप में बाइक ट्रिप पर गए हैं. इस दौरान वह भाई और दोस्तों के साथ खूब मस्ती करते दिख रहे हैं. अब उन्होंने ट्रिप से कुछ नई फोटोज शेयर की हैं.
शाहिद कपूर की दोस्तों संग मस्ती
अपने बॉय गैंग के साथ समय बिताने में शाहिद कपूर कभी पीछे नहीं रहते हैं. जब भी वह फ्री होते हैं दोस्तों संग ट्रिप पर निकल जाते हैं. हमेशा ही तरह शाहिद और उनके साथियों की यह ट्रिप भी एडवेंचर से भरी हुई है. वह बाइक पर यूरोप के फ्रांस, इटली घूम रहे हैं और नजारों का मजा ले रहे हैं. इतना ही नहीं शाहिद और उनके दोस्त रेसिंग भी कर रहे हैं.
नए फोटोज की बात करें तो इनमें एक्टर को उछलते हुए देखा जा सकता है. फोटो में शाहिद कपूर, कुणाल खेमू, उनके दोस्त सुवेद और ईशान खट्टर खुशी से कूद रहे हैं. दूसरे फोटो में सभी मजेदार पोज करते नजर आ रहे हैं. इन पलों को शाहिद ने बेस्ट बताया है. एक्टर के फैंस को भी उनका एडवेंचरस अंदाज अच्छा लग रहा है.
गुड न्यूज! शादी के बंधन में बंधेंगे Aly Goni-Jasmin Bhasin! एक्टर बोले- 'बात पक्की हो गई'
फैंस को पसंद आईं फोटोज

आशका गोराडिया ने 2002 में एक यंग टेलीविजन एक्टर के रूप में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कदम रखा था. 16 साल बाद उन्होंने सब कुछ छोड़ दिया. इसका कारण थकान नहीं, बल्कि एक विजन था. कभी भारतीय टेलीविजन के सबसे यादगार किरदार निभाने वाली आशका आज 1,800 करोड़ रुपये की वैल्यूएशन वाली कंपनी की कमान संभाल रही हैं.












