
Shaheer Sheikh के पिता वेंटीलेटर पर, कोरोना के लड़ रहे जंग, फैंस से बोले- दुआ करो
AajTak
शाहीर ने अपने पापा की फोटो शेयर कर लिखा 'मेरे डैड वेंटीलेटर पर हैं...कोविड के गंभीर इंफेक्शन से जूझ रहे हैं...प्लीज उन्हें अपनी दुआओं में रखें.' शाहीर का यह ट्वीट एक बेबस बेटे की पीड़ा दिखाता है. अपने पापा के जल्द ठीक होने की कामना कर रहे शाहीर को लोगों ने ढांढस बंधाया है.
कोरोना वायरस की इस लहर ने लगभग हर दूसरे घर में अपनी दस्तक दे दी है. आम पब्लिक से लेकर बॉलीवुड और टेलीविजन स्टार्स भी इस महामारी का सामना कर रहे हैं. टीवी के पॉपुलर एक्टर शाहीर शेख के पापा भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं. कोविड के इंफेक्शन की वजह से उनकी हालत गंभीर हो गई है. एक्टर ने ट्वीट कर अपने फैंस से दुआएं मांगी हैं. My dad is on a ventilator, suffering from a severe covid infection… pls keep him in your prayers ..🙏🏻🙏🏻🙏🏻 pic.twitter.com/z83Y6tigMs
More Related News













