
Sawan 2024: सावन का पहला सोमवार आज, भगवान शिव को राशिनुसार अर्पित करें ये चीजें
AajTak
श्रावण मास जप, तप और ध्यान के लिए उत्तम होता है. लेकिन इसमें सोमवार का विशेष महत्व है. सोमवार चंद्र ग्रह का दिन होता है और चंद्रमा के नियंत्रक भगवान शिव हैं. इसलिए इस दिन पूजा करने से न केवल चंद्रमा बल्कि भगवान शिव की कृपा भी मिल जाती है.
Sawan 2024: इस वर्ष सावन का पवित्र महीना 22 जुलाई से 19 अगस्त तक रहेगा. सावन भगवान शिव और चंद्र देव का महीना माना जाता है. वैसे तो सावन का पूरा महीना ही शुभ है, लेकिन इसमें सोमवार का महत्व अधिक है. इस बार सावन की शुरुआत और समापन दोनों सोमवार के दिन हो रहे हैं. इस बार सावन में सोमवार भी पांच आएंगे. सावन की शुरुआत चंद्रमा के नक्षत्र 'श्रवण' में हो रही है. यानी इस बार सावन में शिवजी की कृपा ज्यादा मिलेगी और चन्द्रमा के कारण अधिक से अधिक समस्याओं से छुटकारा मिलेगा.
सावन के सोमवार का महत्व श्रावण मास जप, तप और ध्यान के लिए उत्तम होता है. लेकिन इसमें सोमवार का विशेष महत्व है. सोमवार चंद्र ग्रह का दिन होता है और चंद्रमा के नियंत्रक भगवान शिव हैं. इसलिए इस दिन पूजा करने से न केवल चंद्रमा बल्कि भगवान शिव की कृपा भी मिल जाती है. स्वास्थ्य समस्या हो, विवाह में बाधा हो या दरिद्रता हो, सावन के सोमवार महादेव की विधिवत उपासना से हर बड़ा संकट दूर हो सकता है. सोमवार और शिव जी के संबंध के कारण ही मां पार्वती ने सोलह सोमवार का उपवास रखा था.
सावन के सोमवार की सामान्य पूजा विधि सावन के सोमवार प्रात:काल में स्नान करने के बाद शिव मंदिर जाएं. घर से नंगे पैर जाएं और लोटे में जल भरकर ले जाएं. मंदिर जाकर शिवलिंग पर जल अर्पित करें. भगवान को साष्टांग करें. वहीं खड़े होकर शिव मंत्र का 108 बार जाप करें. दिन में केवल फलाहार करें. शाम के समय भगवान के मंत्रों का फिर जाप करें और उनकी आरती करें. पूजा की समाप्ति पर केवल जलीय आहार ग्रहण करें. अगले दिन पहले अन्न-वस्त्र का दान करें. तब जाकर व्रत का पारायण करें.
शिवजी को राशिनुसार अर्पित करें ये चीजेंमेष- भगवान शिव को फूल अर्पित करें. इससे स्वास्थ्य और रोजगार की बाधाएं दूर होंगीवृष- शिवजी को दही और जल चढ़ाएं. इससे सम्पन्नता और सुखद वैवाहिक जीवन का वरदान मिलेगामिथुन- शिवजी को बेल पत्र अर्पित करें. इससे करियर और संतान से जुड़ी समस्याएं दूर होंगीकर्क- दूध मिश्रित जल अर्पित करें. स्वास्थ्य की समस्याओं और दुर्घटनाओं से रक्षा होगीसिंह- गन्ने का रस अर्पित करें. सम्पन्नता मिलेगी और संतान प्राप्ति सरल होगी.कन्या- भांग और धतूरा अर्पित करें. तनाव कम होगा. जीवन में स्थिरता आएगी.तुला- इत्र या सुगंध अर्पित करें. विवाह और नौकरी की बाधाएं दूर होंगी.वृश्चिक- शिवजी को अबीर गुलाल अर्पित करें. विवाद, मुकदमेबाजी और तनाव से बचे रहेंगेधनु- शिवजी के समक्ष घी का दीपक जलाएं और आरती करें. आपको हर कार्य में सफलता मिलेगी. बाधाएं नहीं आएंगीमकर- शिवजी को तिल और जल अर्पित करें. संतान पक्ष और वैवाहिक पक्ष की समस्याओं में सुधार होगा.कुंभ- शिवजी को जल और बेल पत्र चढ़ाएं. मानसिक शांति और क्रोध पर नियंत्रण मिलेगा.मीन- शिवजी को चंदन अर्पित करें. स्वास्थ्य उत्तम रहेगा. धन की कमी नहीं होगी.

Premanand Maharaj: क्यों तांबे का जल शरीर, मन और आत्मा के लिए वरदान है, प्रेमानंद महाराज ने बताई वजह
Premanand Maharaj: प्रेमानंद महाराज के अनुसार तांबे के पात्र में रखा जल कोई साधारण जल नहीं होता है, सेहत के अलावा इस जल से बौद्धिक शक्ति भी बढ़ती है. तांबे के सूक्ष्म तत्व शरीर से विषैले तत्वों को बाहर निकालने, पाचन क्रिया को संतुलित करने और प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में मदद करते हैं.

Aaj 7 December 2025 का पंचांग (Aaj ka Panchang): 7 दिसंबर 2025, दिन-रविवार, पौष मास, कृष्ण पक्ष, तृतीया तिथि शाम 18.24 बजे तक फिर चतुर्थी तिथि, पुनर्वसु नक्षत्र, चंद्रमा- मिथुन में रात 22.38 बजे तक फिर कर्क में, सूर्य- वृश्चिक राशि में, अभिजित मुहूर्त- सुबह 11.52 बजे से दोपहर 12.33 बजे तक, राहुकाल- शाम 16.06 बजे से शाम 17.24 बजे तक, दिशा शूल- पश्चिम.

ZeroB H2OHH review: मार्केट में एक ऐसा प्रोडक्ट आया है, जो आपको हर जगह साफ पानी दे सकता है. इसके लिए आपको बार-बार पैकेज्ड पानी नहीं खरीदना होगा. हम बात कर रहे हैं ZeroB H2OHH बोतल की, जो बिना किसी बिजली के आपको हर जगह शुद्ध पानी देती है. हालांकि, ये किसी भी पानी को साफ नहीं कर सकती है. आइए जानते हैं इसका रिव्यू.

Polar Loop price in India: भारतीय बाजार में Polar ने अपना स्क्रीनलेस फिटनेस ट्रैकर लॉन्च कर दिया है. ये डिवाइस Whoop Band जैसे फीचर्स के साथ आता है. जहां Whoop Band के लिए यूजर्स को हर साल सब्सक्रिप्शन खरीदना होता है. वहीं Polar Loop के साथ ऐसा कुछ नहीं है. इस बैंड को यूज करने के लिए किसी सब्सक्रिप्शन की जरूरत नहीं होगी.









