
Sandeep Reddy Vanga को किरण राव का जवाब, परेशानी है तो सीधा आमिर खान से बात करें
AajTak
'एनिमल' डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा और आमिर खान की एक्स वाइफ, फिल्ममेकर किरण राव के बीच बयानों की जंग जल्दी खत्म होती नहीं नजर आ रही. किरण के पुराने बयान पर संदीप रेड्डी वांगा ने आमिर खान की फिल्मों को टारगेट किया था. अब किरण ने फिर से जवाब दिया है.
डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म 'एनिमल' दो महीने पहले थिएटर्स में रिलीज हुई थी. मगर वांगा और उनके बयान अभी भी विवादों में बने हुए हैं. लेटेस्ट मामला संदीप रेड्डी वांगा के किरण राव को जवाब देने का है. जिसमें वांगा ने आमिर खान का नाम घसीटा था. अब किरण राव ने उसका करारा जवाब दिया है.
रिपोर्ट्स के हिसाब से किरण राव ने कुछ महीने पहले संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म 'कबीर सिंह' को महिला-विरोधी बताया था. इसपर रियेक्ट करते हुए हाल ही में वांगा ने किरण के पूर्व पति आमिर खान की पुरानी फिल्मों को टारगेट किया था. अब किरण ने फिर से एक इंटरव्यू दिया है जिसमें वो संदीप को नसीहत दे रही हैं कि वो आमिर की फिल्मों को लेकर सीधा उनसे ही बात करें.
कैसे शुरू हुआ संदीप रेड्डी वांगा-किरण राव का मामला? नवंबर में मीडिया रिपोर्ट्स में ये सामने आया था कि किरण ने बॉलीवुड फिल्मों में 'स्टॉकिंग को ग्लोरिफाई करने' की आलोचना करते हुए, संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म 'कबीर सिंह' और 'बाहुबली' का नाम लिया है.
कुछ दिन पहले दैनिक भास्कर को दिए एक इंटरव्यू में संदीप रेड्डी वांगा ने कहा, 'आज सुबह मेरी एक ए.डी. (असिस्टेंट डायरेक्टर) ने मुझे एक आर्टिकल दिखाया. वो एक सुपरस्टार की दूसरी एक्स-वाइफ का है. वो कह रही हैं कि 'बाहुबली' और 'कबीर सिंह' जैसी फिल्में मिसोजिनी और स्टॉकिंग को प्रमोट करती हैं. मुझे नहीं लगता कि उन्हें स्टॉकिंग और अप्रोच करने में अंतर पता है. जब लोग चीजों को बिना कॉन्टेक्स्ट के देखते हैं, तो वो सहमत होने लगते हैं. ये पूरी तरह गलत है.'
संदीप ने आगे कहा था कि किरण राव को आमिर खान से पूछना चाहिए कि वो 'खंभे जैसी खड़ी है, लड़की है या छड़ी है' गाने में क्या कर रहे थे. उन्होंने कहा, 'अगर आपको 'दिल' याद हो तो वो (आमिर) एक ऐसी सिचुएशन बनाते हैं जो अटेम्प्टेड रेप जैसी है, और इससे उसे (माधुरी के किरदार को) एहसास होता है कि वो गलत है. आखिरकार वो प्यार में पड़ जाती है. ये सब क्या है?'
किरण ने आमिर को किया डिफेंड, संदीप को दिया जवाब अब किरण राव ने द क्विंट को दिए इंटरव्यू में संदीप की बात का जवाब दिया और आमिर को डिफेंड भी किया. उन्होंने कहा, मैंने मिस्टर संदीप रेड्डी वांगा की फिल्मों पर कमेंट नहीं किया क्योंकि मैंने वो देखी नहीं हैं. मैंने कई बार, बहुत जगहों पर मिसोजिनी और स्क्रीन पर महिलाओं के रिप्रेजेंटेशन को लेकर बात की है. लेकिन मैंने कभी किसी फिल्म का नाम नहीं लिया.' किरण ने आगे कहा, 'मिस्टर वांगा रेड्डी को ये क्यों लगा कि मैं उनकी फिल्म के बारे में बात कर रही हूं, ये आपको उनसे पूछना चाहिए.'

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान ने अपनी पॉडकास्ट पर मां शर्मिला टैगोर के शादीशुदा जीवन के अनसुने किस्से शेयर किए. उन्होंने बताया कि उनकी मां अपने पति मंसूर अली खान के सुबह नींद से जागने से पहले मेकअप लगाती थीं. बातचीत में सोनाक्षी सिन्हा ने भी रिश्तों में आकर्षण और आत्मविश्वास पर अपने विचार व्यक्त किया.












