
Salman Khan के बॉलीवुड में 34 साल, फिर बदला अगली फिल्म का नाम, अब बनेंगे 'किसी का भाई.. किसी की जान'
AajTak
1989 में सलमान खान ने बतौर हीरो अपना डेब्यू किया था. 34 साल बाद सलमान खान बॉलीवुड इंडस्ट्री के बिगेस्ट सुपरस्टार्स में से एक बन चुके हैं. इतने सालों के अपने सफर के दौरान उन्होंने इंडियन सिनेमा को कई सबसे बड़ी हिट्स और मोस्ट आइकॉनिक ब्लॉकबस्टर्स दी हैं. इसी के साथ अब उन्होंने अपनी नेक्स्ट फिल्म के नाम का ऐलान कर दिया है.
बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान को आज फिल्म इंडस्ट्री का सुल्तान कहा जाता है. सलमान खान को पहली बार दर्शकों ने 26 अगस्त 1988 को 'बीवी हो तो ऐसी' के साथ स्क्रीन्स पर देखा था. इस फिल्म में सलमान खान का रोल काफी छोटा था. उन्होंने एक साल बाद 1989 में फिल्म 'मैंने प्यार किया' से बतौर हीरो डेब्यू किया था. ऐसे में अब 34 साल बाद सलमान खान बॉलीवुड इंडस्ट्री के टॉप सुपरस्टार्स में से एक हैं. इतने सालों के अपने सफर के दौरान उन्होंने इंडियन सिनेमा को कई जोरदार हिट्स और मोस्ट आइकॉनिक ब्लॉकबस्टर्स दी हैं.
सलमान को इंडस्ट्री हुए 34 साल
इस खास मौके को सलमान के फैन्स ने #34YearsOfSalmanKhanEra ट्रेंड के साथ सेलिब्रेट किया है. सुपरस्टार ने अपने सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक स्पेशल पोस्ट शेयर की. सलमान ने प्यार और समर्थन के लिए सभी फैंस को धन्यवाद दिया. इसके बाद अपनी नेक्स्ट फिल्म के नाम की घोषणा की.
सलमान ने वीडियो पोस्ट किया, जिसमें लिखा है, "34 साल पहले अब था और 34 साल बाद भी अब है. मेरे जीवन की यात्रा अनजान जगह से शुरू हुई और अब जाकर 2 शब्दों की बन गई है, आज और यहां. मेरे साथ रहने के लिए धन्यवाद जो अब था और अब मेरे साथ रहने के लिए धन्यवाद. मैं सच में इसकी सराहना करता हूं. सलमान खान."
सलमान ने अपने अनोखे अंदाज में वीडियो के अंत में फिल्म के टाइटल का खुलासा करते हुए कहा है, "किसी का भाई.. किसी की जान." वीडियो में सलमान खान का लुक ही जबरदस्त है. सलमान लंबे बालों के साथ नजर आ रहे हैं. वो अपने नए शोल्डर कट लंबे बालों को फ्लॉन्ट कर रहे हैं. उन्होंने चश्मा लगाया है और उनका स्वैग देखने लायक है.
#KisiKaBhaiKisiKiJaan pic.twitter.com/n5ZPs5lsUc

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान ने अपनी पॉडकास्ट पर मां शर्मिला टैगोर के शादीशुदा जीवन के अनसुने किस्से शेयर किए. उन्होंने बताया कि उनकी मां अपने पति मंसूर अली खान के सुबह नींद से जागने से पहले मेकअप लगाती थीं. बातचीत में सोनाक्षी सिन्हा ने भी रिश्तों में आकर्षण और आत्मविश्वास पर अपने विचार व्यक्त किया.

राम गोपाल वर्मा ने उर्मिला मतोंडकर से जुड़े पुराने आरोपों और कयासों का जवाब दिया. उर्मिला संग डायरेक्टर ने 1990 के दशक और 2000 के शुरुआती सालों में काफी काम किया था. राम के साथ उर्मिला की फिल्मों जैसे 'रंगीला', 'दौड़', 'सत्या' और 'प्यार तूने क्या किया' ने उन्हें उस दौर के सबसे आइकॉनिक चेहरों में से एक बनाया था.

आशका गोराडिया ने 2002 में एक यंग टेलीविजन एक्टर के रूप में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कदम रखा था. 16 साल बाद उन्होंने सब कुछ छोड़ दिया. इसका कारण थकान नहीं, बल्कि एक विजन था. कभी भारतीय टेलीविजन के सबसे यादगार किरदार निभाने वाली आशका आज 1,800 करोड़ रुपये की वैल्यूएशन वाली कंपनी की कमान संभाल रही हैं.










