
Sailesh Lodha Angry: गुस्से में तारक मेहता फेम शैलेश लोढ़ा! किसने दिया धोखा? लिखा- छल बर्बादी के सभी द्वार खोल देता है
AajTak
शैलेश लोढ़ा की लेटेस्ट इंस्टा पोस्ट बताती है कि वो नाराज चल रहे हैं. अब किससे ये तो पता नहीं. मगर पोस्ट पढ़कर समझ आता है कि वे किसी शख्स से काफी गुस्सा हैं. यूजर्स के मुताबिक, एक्टर ने असित मोदी पर ही निशाना साधा है. कमेंट बॉक्स में हर कोई असित मोदी का नाम ले रहा है.
पॉपुलर सिटकॉम शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में सालों तक तारक मेहता बनकर लोगों को हंसाते आए शैलेश लोढ़ा लगता है खफा हैं. उनकी लेटेस्ट इंस्टा पोस्ट से तो यही समझ आता है. 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' शो का अब वे हिस्सा नहीं हैं. प्रोड्यूसर असित मोदी संग उनका विवाद जगजाहिर है. तभी तो आजकल उनके हर सटायर को असित मोदी से जोड़ा जा रहा है.
शैलेश लोढ़ा ने किसपर उतारा गुस्सा?
शैलेश लोढ़ा अच्छे एक्टर होने के साथ बेहतरीन कवि भी हैं. अपनी शायरियां और कविताएं वे इंस्टा पर शेयर करते रहते हैं. कहते हैं कवि का मूड उसकी कविताओं से समझा जा सकता है. इसलिए शैलेश की ये पोस्ट ही हैं जो उनका हाल ए दिल बयां करती हैं. उनकी लेटेस्ट पोस्ट बताती है कि वो नाराज चल रहे हैं. अब किससे ये तो पता नहीं. मगर पोस्ट पढ़कर समझ आता है कि वे किसी शख्स से काफी गुस्सा हैं. शैलेश लोढ़ा ने अपनी पोस्ट में ऐसा क्या लिखा है चलिए जानते हैं.
असित मोदी पर साधा निशाना!
शैलेश ने सुकून की राह ढूंढते हुए एक पोस्ट शेयर किया है. जिसमें लिखा है- सरल व्यक्ति के साथ किया गया छल आपकी बर्बादी के सभी द्वार खोल देता है. चाहे आप कितने भी बड़े शतरंज के खिलाड़ी क्यों ना हो... इन चंद लाइनों के साथ शैलेश लोढ़ा ने कैप्शन में लिखा- आज नहीं तो कल...ईश्वर सब देखता है. शैलेश लोढ़ा की ये पोस्ट देख आपके मन में भी यही सवाल उठ रहा होगा कि वे किसपर इतने खफा हैं. ये पोस्ट ऐसे ही नहीं किया गया है, शैलेश लोढ़ा ने नाम लिए बिना किसी पर तो निशाना साधा है.
शैलेश लोढ़ा को मिस कर रहे फैंस

आशका गोराडिया ने 2002 में एक यंग टेलीविजन एक्टर के रूप में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कदम रखा था. 16 साल बाद उन्होंने सब कुछ छोड़ दिया. इसका कारण थकान नहीं, बल्कि एक विजन था. कभी भारतीय टेलीविजन के सबसे यादगार किरदार निभाने वाली आशका आज 1,800 करोड़ रुपये की वैल्यूएशन वाली कंपनी की कमान संभाल रही हैं.












