
Saba Ali Khan ने भतीजे Jeh Ali Khan संग मनाया नया साल, शेयर की क्यूट फोटो
AajTak
बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान की बहन सबा अली खान ने हर बार की तरह जेह अली खान की अनसीन तस्वीर शेयर की हैं जिसमें वह जेह को गोद लिए पोज देती नजर आ रही हैं.
बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान की बहन सबा अली खान अकसर करीना और सैफ के बच्चे तैमूर और जेह की अनसीन तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. साथ ही पटौदी खानदान से जुड़ी कई पुरानी यादें भी शेयर करती हैं. नए साल पर भी सबा ने अपने इंस्टाग्राम पर करीना कपूर खान के छोटे बेटे जेह अली खान के साथ तस्वीर शेयर की है.

'शार्क टैंक इंडिया' के मंच पर आकर जुगाड़ू कमलेश ने शार्क्स के सामने अपने आइडिया रखा. शार्क्स से बात करते हुए कमलेश ने कहा कि उन्हें सपोर्ट की जरुरत है. सभी शार्क्स में पीयूष बंसल को कमलेश का आइडिया पसंद आया और उन्होंने उन्हें आगे बढ़ने का मौका दिया. जानते हैं कि अब जुगाड़ू कमलेश कहां और क्या कर रहे हैं.

'पठान' हर एक दिन नया रिकॉर्ड बनाती दिख रही है. फिल्म ने महज 8 दिनों में इंडिया में 348.25 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है. वहीं 'पठान' ने वर्ल्डवाइड 634 करोड़ का ग्रॉस कलेक्शन किया है. 'पठान' की धुंआधार कमाई को देखते हो ये कहा गया कि केजीएफ मेकर्स किंग खान के साथ फिल्म बनाना चाह रहे हैं. जानें इस बात में कितनी सच्चाई है.

पठान का जोरदार कलेक्शन जारी है. पठान का 8वें दिन का ऑल इंडिया नेट कलेक्शन 18 करोड़ रुपये हो सकता है. पठान ने 8 दिनों में वर्ल्डवाइड मार्केट में 675 करोड़ का ग्रॉस कलेक्शन किया है. सेकंड वीकेंड तक पठान आसानी से वर्ल्डवाइड 700 करोड़ का बिजनेस कर लेगी. पठान शाहरुख की ही कई फिल्मों के लाइफटाइम कलेक्शन को पछाड़ चुकी है.